×

KL Rahul की होगी वापसी, बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान, इस टीम के खिलाफ दिखाएंगे जलवा
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इन दिनों भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर तीन टी 20 मैचों की सीरीज शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही है।इसके बाद भारतीय टीम को श्रीलंका का दौरा भी करना है। श्रीलंका दौरे पर भारत की तीन टी 20 मैचों की सीरीज के अलावा तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है। टी 20 अंतर्राष्ट्रीय से तो रोहित संन्यास ले चुके हैं, वहीं श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज से उन्हें आराम दिया जा सकता है।वहीं केएल राहुल की वापसी हो सकती है और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वह टीम की अगुवाई भी करते नजर आ सकते हैं।

24 घंटे के भीतर बीसीसीआई करेगा ऐलान, Gautam Gambhir का टीम इंडिया का हेड कोच बनना तय 
 

टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे की शुरुआत जुलाई के अंत में होगी।दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से तीन मैचों की टी 20 सीरीज के साथ होगी। श्रीलंका दौरे से रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया जा सकता है।

T20 World Cup 2024 में दमदार प्रदर्शन का Jasprit Bumrah को मिला बड़ा ईनाम, आईसीसी ने खुद कर दिया ऐलान 
 

कप्तानी जिम्मेदारी के लिए बीसीसीआई के सामने केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ही होंगे। हार्दिक पांड्या ने भी भारत की कप्तानी की है और अगले टी 20 कप्तान के रूप में उन्हें ही देखा जा रहा है। केएल राहुल भी नियमित कप्तान की गैरमौजूदगी में टीम की अगुवाई पहले भी कर चुके हैं।

 क्या Rohit Sharma से अनजाने में हो गया तिरंगे का अपमान, जानिए आखिर क्यों खड़े हुए सवाल 

वैसे अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही करते हुए नजर आएंगे। टीम इंडिया अब चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में ही जुटने वाली है।टी 20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं।इन आगामी दौरे पर भी वह विजयी परचम लहराना चाहेगी।