Asia Cup 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे KL Rahul , बड़ी जानकारी आई सामने
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल की हाल ही में चोट के बाद वापसी हुई है। उन्हें एशिया कप 2023 की टीम में चुना गया है।पहले कहा जा रहा था कि एशिया कप के शुरुआती मैचों से केएल राहुल बाहर हो सकते हैं, लेकिन अब इस धाकड़ खिलाड़ी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
Asia Cup 2023 के लिए आई बड़ी खुशख़बरी, जानकर फैंस का हो जाएगा दिल खुश
रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का कैंप शुरू हो चुका है। केएल राहुल को नेट्स में डेढ़ घंटे बल्लेबाजी करते हुए भी देखा गया है। केएल राहुल के नेट्स में लगातार बल्लेबाजी करने के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में खेल सकते हैं ।
केएल राहुल का डेढ़ घंटे तक बल्लेबाजी करना भारतीय टीम के लिए अच्छे संकेत हैं।एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है, वहीं टूर्नामेंट में भारत का सामना पाकिस्तान से दो सितंबर को होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच श्रीलंका के कैंडी शहर में खेला जाएगा।
गौरतलब हो कि आईपीएल 2023 में केएल राहुल के बीच में चोटिल हो गए थे, उन्हें जांघ की सर्जरी करवानी पड़ी थी ।बता दें कि केएल राहुल ने भारत के लिए आखिरी मैच मार्च 2023 में खेला था।उन्होंने भारतीय टीम के लिए अभी तक 54 वनडे मैचों में 1986 रन बनाए हैं।वहीं 47 टेस्ट मैचों में केएल राहुल ने 33.44 की औसत से 2642 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने 72 टी20 मैच खेलते हुए 2265 रन बनाए हैं। राहुल काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं।