Kapil Dev ने बताया , IND vs PAK के बीच कब हो पाएगी द्विपक्षीय सीरीज
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज कराने को लेकर चर्चाएं होती रही हैं। लेकिन दोनों देशों के बीच आपसी संबंध खराब होने की वजह से द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं हो रहा है। भारत और पाकिस्तान ने लंबे वक्त से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है।हालांकि कई पूर्व क्रिकेटर दोनों देशों के बीच सीरीज कराए जाने की वकालत कर रहे हैं।
मौजूदा खिलाड़ियों पर भड़के Chris Gayle, लगाए बड़े-बड़े आरोप, जानिए पूरा मामला
भारत के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने भी राय दी है कि दोनों देशों के बीच सीरीज होनी चाहिए या नहीं। पूर्व कप्तान ने कहा, एक क्रिकेट प्रेमी के तौर पर मैं निश्चित तौर पर दोनों देशों के बीच मैच देखना चाहूंगा लेकिन मेरे चाहने से कुछ नहीं होने वाला । यह दोनों देशों की नीतियों पर निर्भर करेगा और वहां की सरकारें और क्रिकेट बोर्ड ही इस पर अंतिम फैसला लेंगे।
Shreyas Iyer ने ऐतिहासिक शतक के बाद किया खुलासा, डेब्यू कैप सौंपते हुए गावस्कर दिया था ये मंत्र
कपिल देव ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट खेलने पर कई वर्षों तक प्रतिबंध लगा दिया गया था लेकिन जब वहां की सरकार की नीतियां बदली तो 90 के दशक में वहां क्रिकेट फिर शुरुआत हुई। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज 2007-08 में हुई थी जिसे भारत ने 1-0 से जीता था।
कोरोना की वजह से क्या रद्द होगा Team India का दक्षिण अफ्रीकी टूर? BCCI ने दिया अपडेट
द्विपक्षीय वनडे सीरीज आखिरी बार 2012-13 में हुई थी जिसें पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था। वहीं दोनों देशों के बीच अब तक एकमात्र द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में हुई थी जो 1-1 से ड्रा रही थी।माना जाता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज तब ही हो सकती है जब दोनों देशों की सरकारें इसके लिए तैयार हों।