Ashes Series दूसरे टेस्ट मैच से पहले कंगारू टीम को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ बाहर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच ब्रिस्बेन में खेला गया, जहां ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। वहीं एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा ।
Max Verstappen ने फॉर्मूला वन चैंपियनशिप का खिताब जीतकर रचा इतिहात, Rohit Sharma ने भी की तारीफ
पर इससे पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल दूसरे टेस्ट मैच से पहले जोश हेजलवुड एक साइड स्ट्रेन के कारण बाहर हो गए हैं। बता दें कि पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ जोश हेजलवुड ने 14 ओवर की गेंदबाजी की थी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने खुद स्वीकार किया है कि उनके साथ गेंदबाजी इस दौरान तकलीफ में थे ।
Pak vs WI पाकिस्तान- वेस्टइंडीज के बीच आज खेला जाएगा पहला T20, जानिए कब-कहां देख सकते हैं LIVE
हेजलवुड को पहला टेस्ट खेलते समय चोट का सामना करना पड़ा। टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में इंग्लैंड पर 9 विकेट से जीत दर्ज की । ख़बरों की माने तो जोश हेजलवुड को अपने किसी भी साथी के बिना ब्रिस्बेन से सिडनी के लिए उड़ान भरते समय कैजुअल कपड़ों में देखा गया था ।
कप्तानी छिनने के बाद Virat Kohli क्या BCCI से हैं खफा, जानिए क्यों उठी ये बात
इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ पिछले सप्ताह अभ्यास मैच खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया ए टीम में रहे झॉय रिचर्डसन और माइकल नासिर तेज गेंदबाज में कवर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया टीम में हैं। बता दें कि एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में दो विकेट लिए थे। उन्होंने दोनों विकेट 42 रन खर्च करके लिए थे। माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट मैच के तहत कंगारू टीम को हेजलवुड की कमी न खल जाए।