×

कंगारू दिग्गज ने BCCI को दिया सुझाव, Virat Kohli के बाद इसे बनाओ अगला टेस्ट कप्तान
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका दौरे  पर टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद   अब तक  भारत  के अगले टेस्ट कप्तान का  ऐलान नहीं  किया गया है। कई  खिलाड़ियों के नाम चर्चा में हैं जिन्हें टेस्ट कप्तानी दी जा सकती है।  

IND VS WI घातक फॉर्म में आया वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी, Team India के लिए बनेगा मुसीबत

कंगारू दिग्गज रिकी पोंटिंग ने  बीसीसीआई को सुझाव दिया है कि  रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तान  बनाया जाना चाहिए ।बता दें कि    विराट कोहली के  बाद वनडे और टी 20 की कप्तानी भी रोहित  शर्मा को ही  दी गई है।रिकी पोंटिंग ने कहा कि    आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ रोहित की सफलता  उनकी कप्तानी का  प्रमाण है ।

IPL 2022 Mega Auction को लेकर Aakash Chopra ने की भविष्यावाणी, ये 5 गेंदबाज बिकेंगे महंगे

 शो में बात करते हुए   पोंटिंग ने कहा , मुझे लगता है कि उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए  बेहतरीन कप्तानी की है , वह वहां एक बहुत ही सफल लीडर रहे हैं और कुछ मौकों पर भारत  का नेतृत्व भी किया है । साथ ही पोंटिंग ने कहा कि   पिछले 2-3 सालों में उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट के साथ जो किया है , उसके बाद बहस करना काफी कठिन है।

BPL 2022 आंद्रे रसेल, तमीम इकबाल कर रहे थे अभ्यास, तभी स्टेडियम में अचानक हेलिकॉप्टर उतरने से मची अफरा-तफरी

उन्होंने उस वक्त के  दौरान दुनियाभर में  रन बनाए हैं और हम जानते हैं कि वह सफेद गेंद के खिलाड़ी के रूप में कितने अच्छे  हैं। रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा के अलावा   अजिंक्य रहाणे  का नाम भी लिया है।  पोंटिंग का मानना है कि   अजिंक्य रहाणे  टेस्ट कप्तानी के लिए  अच्छा विकल्प हो सकते हैं। आपको  बता दें कि  रहाणे ने  छह टेस्ट में  भारत की कप्तानी की , जिसमें चार  में जीत और दो  मैच ड़्रॉ रहे ।