Joe Root का बड़ा कारनामा, तोड़ डाला दिग्गज ब्रायन लारा का बड़ा रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। जो रूट ने बल्ले से कारनामा करते हुए दिग्गज ब्रायन लारा का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जहां जो रूट ने बड़ा कारनामा करते हुए यह रिकॉर्ड बनाया है । बता दें कि जो रूट ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन 52 रनों की पारी खेली । इस दौरान जो रूट जैसे ही 48 रन बनाए । वैसे तो उन्होंने एक कीर्तिमान स्थापित करने का साथ लारा का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया।
WTC Final मैच ड्रॉ हुआ तो फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया में से किसे दिया जाएगा खिताब
आपको बता दें कि जो रूट ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में अपने 11,000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं । वह यह कारनामा करने वाले 11 वें खिलाड़ी हैं । उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस, राहुल द्रविड़, एलिस्टेयर कुक, कुमार संगकारा, ब्रायन लारा, शिवनारायण चंद्रपॉल ,महेला जयवर्धने, एलन बॉर्डर ने 11000 टेस्ट रन बनाए हैं।
हो गई बड़ी भविष्यवाणी, WTC फाइनल में होगी रनों की बरसात
जो रूट ने 130 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है और इसके साथ ही उन्होंने ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा है । ब्रायन लारा ने 131 मैचों में 11,000 रन पूरे किए थे। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 4 विकेटॉ पर 524 रन बनाकर पारी घोषित की ।
WTC Final 2023: भारत के खिलाफ मैच से पहले Nathan Lyon ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा
वहीं इसके जवाब आयलैंड 172 रन पर ढेर हो गई।इसके बाद आयरलैंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 85 रन बना लिए थे। आयरलैंड अभी भी इंग्लैंड से 265 रन पीछे है।इंग्लैंड की टीम आयरलैंड पर पूरी तरह से हावी नजर आई है और उसकी जीत तय लग रही है।