Samachar Nama
×

WTC Final मैच ड्रॉ  हुआ तो फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया में से किसे दिया जाएगा खिताब  

WTC Final ind vs aus--1--111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच के तहत भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमों के बीच  7 से जून से द ओवल मैदान पर मैच  खेला जाएगा।हालांकि मैच से पहले क्रिकेट फैंस के मन में सवाल यह है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ तो किस टीम को विनर माना जाएगा ?  

SL vs AFG 1st ODI: इब्राहिम जदरान ने खेली शानदार पारी, अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा
 


WTC Final ind vs aus--1--111

आईसीसी के नियम के हिसाब से अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ तो फिर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता माना जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप विनर टीम इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलियन टीम को माना जाएगा। वैसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए 12 जून को रिजर्व डे भी रखा गया है। अगर बारिश या किसी अन्य वजह से मैच प्रभावित होता है तो फिर रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा।

हो गई बड़ी भविष्यवाणी, WTC फाइनल में होगी रनों की बरसात 

WTC Final ind vs aus--1--111

खिताबी मैच के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 105 टेस्ट मैच खेले गए हैं।इन मैचों में से जहां भारत ने 32 जीते हैं,  जबकि ऑस्ट्रेलिया को 44 मुकाबलों में जीत हासिल हुई हैं ।

WTC Final 2023: भारत के खिलाफ मैच से पहले Nathan Lyon ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा

WTC Final ind vs aus--1--111

वहीं एक मैच टाई रहा, जबकि 28 मुकाबले ड्रॉ रहे ।इस बार कौन सी टीम किस पर भारी पड़ने वाली है, यह देखना दिलचस्प रहने वाला है। बता दें कि भारतीय टीम दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने वाली है। पिछली बार जब टीम इंडिया खिताबी मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ीं थी, तब उसे हार का सामना करना पड़ा था।

WTC Final ind vs aus--1--111

Share this story