×

Jay Shah बने आईसीसी के नए बॉस, जानिए बीसीसीआई सचिव से यहां तक पहुंचने कैसा रहा सफर
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बीसीसीआई के सचिव जय शाह आईसीसी के नए बॉस बन गए हैं। जय शाह को निर्विरोध आईसीसी का नया चेयरमैन चुना गया है। बता दें कि 35 वर्ष की आयु में वह आईसीसी इतिहास में सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बन गए हैं। भारत के गृह मंत्री और दिग्गज राजनेता अमित शाह के बेटे जय शाह का गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन से लेकर आईसीसी  तक का सफर शानदार रहा है।

फैंस के लिए बुरी और झटका देने वाली ख़बर आई सामने, Mohammed Siraj टीम से बाहर, जडेजा भी नहीं खेलेंगे
 

आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने तीसरे कार्यकाल के लिए नामांकन नहीं किया था, जिसके बाद जय शाह एकमात्र उम्मीदवार रह गए। जय शाह ने अन्य सदस्यों के कहने पर आवेदन भरा और उन्हें  फिर निर्विरोध चुन लिया गया। उनका कार्यकाल 1 दिसंबर 2024 से शुरु होगा।जय शाह की बात करें तो उन्होंने गुजरात के निरमा यूनिवर्सिटी से बीटेक किया है। उन्होंने 2015 में रिशिता पटेल से शादी की थी।जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बनने वा्ले 5 वें भारतीय हैं, उनसे पहले 1997 से 2000 तक जगमोहन डालमिया, 2010 से 2012 तक शरद पावर और 2014 से 2015 तक एन श्रीनिवासन  और 2015 से 2020 तक शशांक मनोहर इस पद पर रह चुके हैं।

T20 WC का शेड्यूल आया सामने, भारत और पाकिस्तान के बीच इस दिन खेला जाएगा मैच
 

2009 में जय शाह की क्रिकेट में एंट्री हुई थी। उस साल वह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव बोर्ड के मेंबर बने।जय शाह 2013 तक एग्जीक्यूटिव बोर्ड मेंबर रहे और फिर वह 2013 से 2015 तक जीसीए के जॉइंट सेक्रेटरी रहे।

IPL 2025 केएल राहुल के हाथों से जाएगी LSG की कप्तानी, ये दो खिलाड़ी हैं दावेदार 
 

जय शाह की बीसीसीआई में एंट्री 2015 में हुई थी, तब उन्हें बीसीसीआई फाइनेंस और मार्केटिंग कमेटी में जगह दी गई थी। जय शाह 2019 तक इस कमेटी में रहे। उन्हें 2019 में बीसीसीआई सचिव चुना गया, तब भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बोर्ड के अध्यक्ष बने थे।जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।