×

Jasprit Bumrah ने चटकाए 3 विकेट, लेकिन WC 2023 से पहले तेज गेंदबाज ने बढ़ाई टीम की टेंशन

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच राजकोट में खेला जा रहा है, जहां निर्धारित 50 ओवर में कंगारू टीम ने 352 रनों का स्कोर खड़ा किया।इस मुकाबले के तहत भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लिए , लेकिन उन्होंने महंगी गेंदबाजी करके दिखाई। जसप्रीत बुमराह ने अपनी 10 ओवर की गेंदबाजी में 81 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।इस दौरान तीन गेंद उन्होंने वाइड भी की।

IND vs AUS मैक्सवेल ने फैंस की उम्मीद पर फेरा पानी, बुमराह के आगे बेबस होकर हुए आउट, देखें VIDEO
 

वहीं उनका 8.10 का इकोनॉमी रेट रहा। जसप्रीत बुमराह रेस्ट करके आखिरी वनडे मैच में खेले, लेकिन वह शायद लय से भटके नजर आए।विश्व कप से पहले उन्होंने महंगी गेंदबाजी करके टीम की टेंशन बढ़ा दी है।जसप्रीत बुमराह भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं, आगामी विश्व कप में भारत का बड़ा हथियार साबित होंगे।

IND vs AUS: लगातार तीन अर्धशतक जड़ने के बाद भी David Warner ने किया निराश, जानिए क्या रही वजह
 

गौरतलब हो कि जसप्रीत बुमराह ने हाल ही के समय में चोट के बाद वापसी की है। तेज गेंदबाज का करियर चोट की वजह से काफी प्रभावित हुआ है।फैंस तो यही उम्मीद कर रहे हैं कि विश्व कप में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जलवा देखने को मिले, लेकिन तेज गेंदबाज कैसा प्रदर्शन करके दिखाता है, यह तो देखने वाली बात ही रहती है।

Asian Games 2023 में टूटा Yuvraj Singh का 16 साल पुराना रिकॉर्ड, नेपाल के खिलाड़ी ने 9 गेंद में ठोकी फिफ्टी
 

विश्व कप से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही आखिरी वनडे मैच खेल रही है।विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो जाएगा।टीम इंडिया को अपना विश्व कप में पहला  मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेलना है।ऐसे में इस सीरीज के प्रदर्शन से भारतीय खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा, उन्हें ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम के खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने खासा अनुभव हो गया।