IPL 2023: चेन्नई सुपरकिंग्स को मिली बड़ी खुशख़बरी, सीजन के पूरे मैच खेल सकता है ये धाकड़ खिलाड़ी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। इस सीजन के शुरुआती मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत होगी। आईपीएल के 16 वें सीजन की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खुशख़बरी आई है। बताया जा रहा है कि इस साल ही चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पूरे सीजन के लिए मौजूद रहेंगे।
Virat Kohli ने Ricky Ponting को पछाड़ा, ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
पहले इस बात की जानकारी सामने आई थी कि वह कुछ मैच मिस कर सकते हैं। बता दें कि बेन स्टोक्स ने वर्कलोड की वजह से जुलाई 2022 में वनडे प्रारूप को छोड़ दिया था ।ऐसे में वह इस साल होने वाले वनडे विश्व कप में शायद ही खेलते नजर आए।उनके इंग्लैंड की वनडे टीम में शामिल होने के चांस नहीं हैं और इसलिए वह आईपीएल के सभी मैचों के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने बेन स्टोक्स को बड़ी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है।
Shubman Gill बन सकते हैं टीम के कप्तान, Team India की हार के बाद दिग्गज का बड़ा बयान
सीएसके ने आईपीएल के लिए हुए मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के इस धाकड़ ऑलराउंडर को 16.25 करोड़ में खरीदा था ।बेन स्टोक्स आईपीएल में अपना जलवा दिखा चुके हैं और ऐसे में वह चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अहम साबित हो सकते हैं।
Steve Smiths की कप्तानी के मुरीद हुए Ashwin, तारीफ में कह दी बहुत बड़ी बात
बेन स्टोक्स ने आईपीएल में अब तक 43 मैच खेले हैं जिनकी 42 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 25.56 की औसत से 920 रन बनाए हैं। आईपीएल के 43 मैचों की 37 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंनमे 28 विकेट भी चटकाए हैं। चार बार की खिताब विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल के 16 वें सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही मैदान पर उतरेगी।