×

 IPL 2021  राजस्थान के खिलाफ Virat Kohli ने की तेजतर्रार फील्डिंग, जमकर वायरल हो रहा  VIDEO

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  विराट कोहली  अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ मैदान पर   अपनी    फील्डिंग को लेकर चर्चा में भी रहते हैं। बीते दिन विराट कोहली  ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी  शानदर फील्डिंग  का नजारा पेश किया  जिसके बाद उनकी तारीफ हो रही है। राजस्थान रॉयल्स  के  खिलाफ मैच में विराट कोहली ने क्रिस मोरिस   के शॉट को जबरदस्त  तरीके से रोका , जिसे देख हर कोई दंग रह गया ।

T20 WC से पहले  Ishan Kishan और Suryakumar Yadav का फ्लॉप शो देख भड़का ये दिग्गज, दिया बड़ा बयान
 

राजस्थान की पारी  के 19 वें ओवर की चौथी गेंद पर क्रिस मोरिस ने  ऑफसाइड की दिशा में करार शॉट खेला, गेंद बाउंड्री   लाइन    को पार करने वाली थी   इस बीच विराट कोहली ने गेंद का रास्ता रोक दिया। विराट कोहली ने यहां   हवा में डाइव लगाकर   गेंद को रोका और पलक झपकते  ही विकेटकीपर की ओर  गेंद थ्रो कर दिया ।

IPL 2021 SRH vs CSK हैदराबाद की भिड़ंत होगी चेन्नई  से , जानें पिच रिपोर्ट और मौसम  का हाल 
 

क्रिस  मोरिस को खुद  भी यकीन नहीं हुआ कि विराट कोहली ने  आखिर कैसे गेंद को रोक दिया । विराट कोहली ने  एक बार  फिर साबित किया  कि उन्हें  क्यों एक शानदार  फील्डर कहा जा सकता है।  बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को मुकाबले में सात विकेट से मात देने का काम किया।

INDW vs AUSW Day Night Test स्मृति मंधाना  ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, कंगारू गेंदबाजों की जमकर की धुनाई

मुकाबले में  राजस्थान रॉयल्स ने  पहले खेलते हुए  एविन लुईस के दमदार अर्धशतक के दम पर   आरसीबी के  सामने  150 रनों का लक्ष्य रखा ।वहीं इसके जवाब  में बैंगलोर ने  ग्लेन मैक्सवेल के नाबाद  50  रनों की पारी के दम पर जीत का लक्ष्य हासिल किया। जीत के साथ ही    बैंगलोर की टीम ने  प्लेऑफ की राह को आसान किया है।