IPL 2021 ये है भारतीय क्रिकेट का 'क्रिस गेल', पंजाब के खिलाफ खेली ताबड़तोड़ पारी
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। भारतीय क्रिकेट के क्रिस गेल कहे जा रहे महिपाल लोमरोर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बीते दिन खेले गए मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।21 साल के इस ऑलराउंडर ने मुश्किल वक्त में राजस्थान रॉयल्स के लिए 17 गेंदों में 43 रन जड़े , इस दौरान अपनी पारी में चार छक्के और दो चौके भी लगाए।
T20 World Cup के बाद Virat Kohli एक प्रारूप से कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
महिपाल की इस पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 185 रन बनाने में सफल रही। बता दें कि मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दो रन से रोमांचक जीत दर्ज करने का काम किया। महिपाल लोमरोर एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। बता दें कि यह खिलाड़ी राजस्थान के नागौर के रहने वाला है।
IPL 2021 DC vs SRH इस टीम का पलड़ा है भारी, जानिए दिल्ली और हैदराबाद के हेड टू हेड आंकड़े
महिपाल बचपन से ही क्रिकेटर बनने का सपना देखते थे। महिपाल की दादी सिणगारी देवी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका पोता बचपन में क्रिकेट खेलने की जिद करने लगा और कपड़े धोने वाले डंडे से क्रिकेट खेलने लगा । उसकी इस जिद के चलते क्रिकेट खेलने के लिए बल्ला दिलवाया।
IPL 2021 DC vs SRH जानिए कब -कहां और किस चैनल पर देख सकते हैं मैच का Live प्रसारण
बल्ला मिलते ही महिपाल ने अपने घर के आगे की गली को ही क्रिकेट का मैदान बना दिया और अपनी बड़ी बहन बॉलिंग करवा खुद बल्लेबाजी करना शुरु कर दिया। बता दें कि महिपाल लोमरोर ने बेहद कम उम्र में ही घर छोड़ दिया था। जब वो 11 साल के थे तो उनके पिता ने उन्हें नागौर से जयपुर भेज दिया था। नागौर में क्रिकेट सुविधाएं अच्छी नहीं थी और इसलिए महिपाल को उनके पिता ने जयपुर भेज दिया था।