×

IPL 2021 KKR VS DC केकेआर ने रोका  दिल्ली कैपिटल्स का विजयी रथ,  3 विकेट से दी करारी मात

 

 क्रिकेट   न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021    में केकेआर ने  दिल्ली कैपिलटल्स को   3 विकेट से मात देकर  अपनी प्लेऑफ की  उम्मीदों को जिंदा रखा है।    आईपीएल 2021  के   41 वें मैच के तहत  कोलकाता और दिल्ली के बीच भिड़ंत हुई जहां   शानदार प्रदर्शन करते हुए केकेआर ने जीत अपने नाम की ।  

IPL 2021,  MI vs PBKS  मुंबई ने किए दो बदलाव,  पंजाब ने मयंक अग्रवाल को  किया बाहर, देखें Playing XI

 पिछले मैच कुछ से लगातार जीत दर्ज करती आ रही  दिल्ली का भी विजय रथ अब रुख गया है। केकेआर ने जीत  के साथ ही   दो अंक  आर्जित कर लिए हैं।   अब टीम 10 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है।  मुकाबले की बात की जाए तो   दिल्ली ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बनाए।

T20 World Cup हर मैच की Playing XI में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की जगह पक्की, सामने आई वजह

दिल्ली के लिए     कप्तान ऋषभ पंत ने  36 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली, वहीं  स्टीव स्मिथ ने  34गेंदों  में   39 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शिखर धवन ने  20गेंदों में  24 रन बनाए। दूसरी ओर केकेआर के  लिए    सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर और   लॉकी फर्ग्यूसन ने 2-2 विकेट लिए।वहीं    टिम साऊदी ने एक विकेट लिया।

IPL 2021 KKR vs DC दिल्ली कैपिटल्स ने   जीत के लिए  केकेआर को दिया 128 रनों का लक्ष्य

वहीं इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी  केकेआर ने 18.2 ओवर में 7 विकेट पर 130 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। कोलकाता के लिए नीतिश राणा ने 27 गेंदों में नाबाद  36 रनों की पारी खेली, वहीं शुभमन गिल ने 33 गेंदों में 30 रन बनाए।  इसके अलावा    सुनील नरेन ने 21  रनों की पारी  खेली।वहीं  वेंकटेश अय्यर ने 12 और दिनेश  कार्तिक ने 12 रन बनाए। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट आवेश खान ने लिए ।वहीं   एनरिच नॉर्त्जे , आर अश्विन, ललित यादव और  कगिसो रबाडा ने  एक-एक विकेट लिए।