×

 IPL 2021, KKR  vs PBKS  कोलकाता-पंजाब के बीच करो या मरो की जंग, जानिए  हेड टू हेड रिकॉर्ड 
 

 

क्रिकेट   न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2021 में शुक्रवार को  कोलकाता नाइट राइडर्स   का सामना पंजाब किंग्स  से होगा।प्लेऑफ की रेस  में बने रहने के लिए दोनों टीमों के बीच करो या मरो की जंग होगी। आईपीएल 2021 की अंक तालिका में केकेआर की टीम  11 में से  5 मैच   जीतकर चौथे स्थान पर   है।वहीं   पंजाब   8 अंकों के साथ छठे नंबर  पर है ।

IPL 2021, SRH VS CSK  चेन्नई ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालिफाई, हैदराबाद को दी  6 विकेट से मात
 


दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ में बनी  हैं  हालांकि इयोन मॉर्गन की टीम केएल राहुल की अगुवाई टीम से काफी आगे है। पंजाब और कोलकाता के  बीच जबरदस्त रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है ।हम यहां कोलकाता और पंजाब के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर बात करने जा रहे हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं।

 IPL 2021, SRH VS CSK सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने रखा 135 रनों का लक्ष्य

इन मैचों में से   19  के तहत कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत दर्ज की। वहीं  9 मैचों के तहत     पंजाब किंग्स को जीत नसीब हुई।आंकड़ें इस बात की गवाही देते  हैं कि कोलकाता का पलड़ा पंजाब किंग्स पर भारी रहा है। बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद   पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने  खुद यह स्वीकार किया है कि   उनकी टीम दबाव में  अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है।

IPL 2021 को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, प्लेऑफ में भिड़ेंगी ये 4 टीमें 

यही नहीं टीम के लिए टॉप ऑर्डर ने  तो रन बनाए  हैं लेकिन अब तक मध्यक्रम की ओर से प्रभावी प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। दूसरी  ओर पंजाब के लिए  गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह,मोहम्मद शमी  ने बढ़़िया किया है। दूसरी  ओर केकेआर के लिए युवा  खिलाड़ी  वेकंटेश अय्यर  शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं ।     गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती   ने रन बनाए हैं,लेकिन     ओपनिंग विभाग     का मजबूत होना जरूरी हो जाता है ताकि पंजाब के खिलाफ टीम को मजबूत शुरुआत मिल सके।