×

IPL 2021 बल्ले से नहीं खेल पाए बड़ी पारी लेकिन ​फिर भी Wriddhiman Saha ने बना दिया स्पेशल रिकॉर्ड 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल  2021   के  33 वें मैच के तहत   सनराइजर्स हैदराबाद को  दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ  8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । इस  मुकाबले में हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी   नहीं खेल सका । टीम की सलामी जोड़ी के रूप में    डेविड वॉर्नर और रिद्धिमान साहा भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके।

IPL 2021, MI vs KKR मुंबई इंडियंस के  भिड़ंत होगी केकेआर से, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 


डेविड वॉर्नर   तो खाता ही नहीं खोल सके, वहीं डेविड वॉर्नर ने  18 रनों की पारी खेली । रिद्धिमान साहा अपनी बड़ी पारी भले ही ना खेल पाए हों, लेकिन उन्होंने   आईपीएल में एक स्पेशल रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आईपीएल में रिद्धिमान साहा ने अपने  दो हजार रन पूरे किए।  उन्होंने यह उपलब्धि 127 मैचों में अपने नाम की  ।

IPL 2021 Anrich Nortje ने फेंकी रॉकेट की रफ्तार से गेंद, स्पीड देख फैंस के उड़े होश

रिद्दिमान साहा अब तक  आईपीएल में आठ फिफ्टी और एक शतक जड़   चुके हैं और इस दौरान वह  22 बार नाबाद रहे हैं और उनका औसत  25  से  थोड़ा ज्यादा है। मैच में बतौर   ओपनर बल्लेबाजी  करने के लिए साहा ने 17 गेंदों का सामना    करते हुए  18 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया ।

IPL 2021  Shikhar Dhawan ने बल्ले से  फिर मचाया धमाल,  Orange Cap पर किया कब्जा 

उन्हें  कगिसो रबाडा ने शिखर धवन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा ।वहीं मकाबले की बात की जाए तो   हैदराबाद की टीम पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में  134 रन बना सकी । टीम ने डेविड वॉर्नर  का  पहला विकेट जल्द गंवा दिया था और इसके बाद विलियमसन ने साहा के साथ मिलकर    29 रनों की साझेदारी  की ।  हैदराबाद ने दिल्ली के सामने  आसान सा लक्ष्य  रखा था और ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने आसानी से जीत अपने नाम की।