×

INDvsENG:चेतेश्वर पुजारा फिर हुए  'फ्लॉप', क्या खत्म होने की कगार पर आया बल्लेबाज का करियर
 

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। चेतेश्वर पुजारा का इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तहत भी फ्लॉप प्रदर्शन जारी है। भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर  पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा  है। मुकाबले के दूसरे दिन रोहित शर्मा के आउट होने के बाद   चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी थी लेकिन   वह उम्मीदों पर खरे नहीं  उतर सके।

IND vs ENG: एंडरसन ने पहली गेंद पर विराट को दिखाई पवेलियन की राह, कुछ ऐसा था कप्तान कोहली का रिएक्शन-VIDEO

 मुकाबले  में चेतेश्वर पुजारा ने  16 गेंदों का सामना करते हुए  4 रन की पारी खेली ।  पुजारा  जेम्स एंडरसन की गेंद पर  जोस बटलर को कैच देकर आउट हुए ।  गौरतलब हो कि चेतेश्वर पुजारा  काफी वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे है। पुजारा की बल्लेबाजी पर लगातार सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

IND VS ENG:शून्य पर आउट होते ही  कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ  शर्मनाक रिकॉर्ड
 

ऐसे में एक बार फिर  से नाकाम रहने के बाद  सवाल खड़ा हो गया है कि क्या चेतेश्वर पुजारा का करियर  खत्म होने के कगार पर है। बता दें कि  इससे पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी  चेतेश्वर पुजारा   बल्ले  से नाकाम रहे  थे । वह  अपनी धीमी बल्लेबाजी  की वजह से आलोचनाओं का शिकार हुए थे।

IND VS ENG:शून्य पर आउट होते ही  कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ  शर्मनाक रिकॉर्ड
 

पुजारा के लिए  अब कहीं ना कहीं खतरे की घंटी बज गई है। क्योंकि अगर उनका ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहता है तो   फिर उनकी टीम से छुट्टी भी हो सकती है।वैसे नॉटिंघम टेस्ट मैच की पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद  पुजारा  के पास दूसरी पारी के तहत खुद को साबित करने का मौका होगा। ऐसे में देखने वाली बात रहती है कि दूसरी पारी में पुजारा को मौका मिलता है तो वह खुद को साबित कर पाते हैं या नहीं।