×

U19 World Cup 2024 में भारत की सेमीफाइनल में एंट्री, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को मात देकर दर्ज की लगातार चौथी जीत
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। विजयी रथ पर सवार टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 214 रनों से मात देकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। भारतीय टीम अब खिताब से चंद कदम ही दूर है। भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराया। इस मुकाबले में भारत के लिए मुशीर खान ने मैच जिताऊ पारी खेली।

IND vs ENG दूसरे टेस्ट मैच के लिए विशाखापट्टनम पहुंची टीम इंडिया, सामने आया वीडियो
 

उन्होंने 131 गेंदों में आतिशी शतक जड़ा।टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।सलामी बल्लेबाज अर्शीन कुलकर्णी ने भारतीय टीम को शुरुआत शानदार देते हुए 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।भारत को पहला झटका आदर्श सिंह के रूप में लगा जो 9 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मुशीर खान ने 126 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्कों की मदद से 131 रनों की शतकीय पारी खेली।

प्लेन में चढ़ते ही भारतीय क्रिकेटर की अचानक तबियत बिगड़ी, गंभीर हालत में आईसीयू में करना पड़ा भर्ती 
 

इसके अलावा कप्तान उदय सहारन ने 57 गेंदों में 34 रन बनाए। भारत के 8 विकेट के नुकसान पर 295 रन का स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड मेसन क्लार्क ने 8 ओवरों के स्पेल में 62 रन देकर 4 विकेट लिए। ओलीवर तेवतिया, जैक कमिंग, इवाल्ड और रायन को 1-1 विकेट मिला।

U-19 World Cup में सरफराज के भाई ने मचाया कोहराम, शतक ठोककर कीवी गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां 
 

वहीं मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम पर भारतीय गेंदबाज मुसीबत बनकर टूटे और तेज गेंदबाज राज लिंबानी ने दो विकेट हासिल किए। जेम्स और स्नेहित रेड्डी को शून्य के स्कोर पर आउट किया। न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक 19 रन कप्तान ऑस्कर जैकसन ने बनाए। इसके अलावा जेम्स नेल्सन, जैक कमिंग और ओलिवर तेवातिया ने क्रमश: 10,16 और 12 रनों की पारियां खेलीं।