×

IND vs ENG लॉर्ड्स में KL Rahul की दमदार पारी के आगे नतमस्तक हुआ भारतीय ड्रेसिंग रूम , देखें VIDEO

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।  भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल  राहुल   लॉर्ड्स के मैदान पर  शानदार प्रदर्शन करके  वाहवाही लूट रहे हैं। दरअसल   लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के  पहले दिन खेल खत्म होने तक केएल राहुल  नाबाद  127 रन बनाकर लौटे। केएल राहुल की  लॉर्ड्स में दमदार पारी के  आगे भारतीय ड्रेसिंग रूम भी नतमस्तक हुआ ।  

VIDEO James Anderson ने  Rohit Sharma को फंसाया जाल में, देखें कैसे करिश्माई गेंद पर किया बोल्ड
 


केएल  राहुल   पहले दिन का खेल खत्म होने  के बाद अजिंक्य  रहाणे के साथ मैदान से लौटे तो  उनका जमकर स्वागत हुआ । टीम इंडिया के हर खिलाड़ी  ने  केएल राहुल  की पारी को सलाम किया  ।  जब दिन का खेल खत्म होने के बाद  ड्रेसिंग  रूम में टीम इंडिया से जुड़ा हर शख्स केएल  राहुल को बधाई देता नजर आया ।  

IND vs ENG Virat Kohli फिर नहीं उतरे उम्मीदों पर खरे, मायूस फैंस ने ऐसे दिया रिएक्शन

बीसीसीआई ने वीडियो शेयर किया है।   वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहम्मद  सिराज बेंच पर खड़े होकर   ताली बजाकर केएल राहुल को सलाम कर रहे हैं। आपको बता दें  2014 के बाद यह पहला मौका है जब किसी भारतीय बल्लेबाज ने  लॉर्ड्स  के मैदान पर   शतक जड़ा है ।  केएल राहुल  के नाम इतिहास में दर्ज  हो गया है। 

अब तक भारत के  बहुत कम ऐसे  बल्लेबाज रहे हैं जो लॉर्ड्स  के मैदान पर शतक जड़ पाए हैं।   सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे  महान बल्लेबाज भी इस मैदान  पर शतक नहीं जड़ पाए थे। विराट कोहली  भी अब तक इस मैदान पर  टेस्ट में शतक नहीं जड़ पाए हैं। केएल राहुल ने  लॉर्ड्स के मैदान पर  भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई ।उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर   126 रनों की  साझेदारी की है। रोहित ने  83 रनों की पारी  खेली । टीम  इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 267 रन बना   लिए थे।

IND VS ENG KL Rahul ने लॉर्ड्स में शतक ठोककर ध्वस्त किया 31 साल पुराना रिकॉर्ड