Samachar Nama
×

IND VS ENG KL Rahul ने लॉर्ड्स में शतक ठोककर ध्वस्त किया 31 साल पुराना रिकॉर्ड

IND VS ENG KL Rahul

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। लंदन के लॉर्ड़स  मैदान  पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तहत केएल राहुल ने धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया है।केएल राहुल ने     ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर शतक जड़कर   31 साल  पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया ।केएल राहुल  पहले दिन का खेल खत्म होने तक मुकाबले में  127 रन बनाकर नाबाद  लौटे हैं।  

​Eng vs Ind जानिए क्यों Virat Kohli को कप्तानी से हटाए जाने की मांग उठी, भड़के फैंस
 


IND VS ENG KL Rahul

उन्होंने इस   पारी  में    एक छक्का और  17 चौके लगाए हैं।  पहले दिन स्टंप तक  भारतीय टीम का स्कोर  3 विकेट खोकर   276 रन रहा है। केएल राहुल लॉर्ड्स के मैदान पर 1990  के बाद शतक बनाने पहले भारतीय ओपनर बने हैं । उनसे पहले    पूर्व  भारतीय  ओपनर  वीनू  माकंड ने साल 1952  में लॉर्ड्स   में शतक ठोका था ।

​Eng vs Ind  लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टॉस  हारते ही  Virat  Kohli के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

IND VS ENG KL Rahul

इसके बाद मौजूदा भारतीय कोच  रवि शास्त्री ने साल 1990  में लॉर्ड्स में शतक जड़ा था। बता दें कि केएल राहुल ने अपनी इस पारी के  शुरुआत काफी धीमे अंदाज में की और रोहित शर्मा को ज्यादा स्ट्राइक पर रखा । रोहित ने भी  जबरदस्त  बल्लेबाजी  के साथ  145  गेंदों में  83 रनों की पारी खेली ।

LIVE ​Eng vs Ind 2nd Test  लंच तक  टीम इंडिया ने  46 रन बनाए, पहले सत्र का खेल बारिश से रहा प्रभावि

IND VS ENG KL Rahul

हालांकि वह टेस्ट में विदेशी  धरती  पर अपना पहला शतक जड़ने से चूक गए। बता दें कि  केएल राहुल इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं । उन्होंने नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के तहत भी  84 रनों की पारी खेली। हालांकि मुकाबले   बारिश के कारण रद्द हो गया। केएल राहुल के जबरदस्त  प्रदर्शन का फायदा टीम इंडिया को भी मिल रहा है। भारतीय टीम    लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन ही   मजबूत स्थिति में आ गई है।

IND VS ENG KL Rahul

Share this story