×

India vs South Africa जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में बना डाला नया रिकॉर्ड
 

 

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह घातक प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। बुमराह ने  केपटाउन टेस्ट मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की । बुमराह ने आखिरी टेस्ट मैच में ऐसा कहर बरपाया कि दक्षिण अफ्रीका की टीम  210 रनों पर  जाकर ही ढेर हो गई।

IND vs SA Mayank Agarwal ने की खराब फिल्डिंग , कप्तान Kohli को आया गुस्सा, देखें VIDEO

टीम इंडिया  के  तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह  केपटाउन  टेस्ट मैच में अपनी  गेंदबाजी  से भारतीय टीम की वापसी कराई ।उन्होंने टेस्ट मैच के दूसरे दिन  पहली पारी में  दक्षिण अफ्रीका को 210 रन पर समेटने में  अहम भूमिका अदा की ।बुमराह ने 23.3 ओवर  में 8 मेडन करते हुए सिर्फ  42 रन लुटाए और 5 विकेट झटके।

INDvsSA रोमांचक हुआ केपटाउन टेस्ट,  दक्षिण अफ्रीका की टीम 210 रन पर सिमटी, भारत को मिली बढ़त

उन्होंने दिन के पहले ही ओवर में एडन मार्कराम  को आउट करके  शुरुआत की ।इसके बाद डीन एल्गर, मार्को जेनसन, कीगन पीटरसन  और लुंगी एंगीडी  को पवेलियन का रास्ता दिखाया। पांच विकेट लेने के साथ ही  जसप्रीत  बुमराह ने बड़ा  रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। जसप्रीत बुमराह ने  बुधवार को सातवीं बार पांच विकेट हासिल करने का कमाल किया है ।

Rashid Khan का फिर दिखा जलवा,  300 वें टी 20 मैच में किया यादगार प्रदर्शन

इसके साथ ही वो कपिल देव   और इरफान पटान के बाद 27 टेस्ट मैच में यह कारनामा करने वाले    तीसरे  भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।इसके अलावा   हरभजन सिंह ने    2010-11 में   120रन देकर 7 विकेट,   एस श्रीसंत ने  2010-11 में 114 रन देकर  5 विकट ।वहीं बुमराह ने   2021-22 में   42 रन देकर  अब पांच विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह का खतरनाक  प्रदर्शन भारतीय टीम को सीधे तौर पर फायदा पहुंचाने का काम कर रहा है।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट मैच में रोमांचक भिड़ंत जारी है।