India Tour Of South Africa लगातार तीन अर्धशतक जड़ Hanuma Vihari ने चयनकर्ताओं की बढ़ा दी टेंशन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। हनुमा विहारी इस वक्त भारतीय ए टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अफ्रीका दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीन अर्धशतक जड़ दिए हैं। विहारी को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मौका नहीं दिया गया था लेकिन अब विहारी को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम मौका देने का दबाव चयनकर्ताओं पर बनने वाला है।
AUS vs ENG Mitchell Starc ने पहले दिन रचा इतिहास, 85 साल बाद ASHES सीरीज में हुआ ऐसा
विहारी ने अफ्रीकी की पिचों पर भारत ए टीम के लिए जैसा प्रदर्शन किया है उसके बाद उनकी भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनती दिख रही है। बता दें कि इन दिनों भारत ए टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है और टीम का हिस्सा हनुमा विहारी भी है। वहीं भारत की सीनियर टीम भी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली जहां तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।
IPL 2022 से पहले Ruturaj Gaikwad को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस टीम के बने कप्तान
विहारी की टेस्ट टीम में वापसी तय मानी जा रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनके नहीं चुने जाने पर कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने सवाल उठाए थे। हनुमा विहारी के करियर की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। विहारी ने 96 प्रथम श्रेणी मैचों में 55 की औसत से 7401 रन बनाए हैं।
Yuvraj Singh बड़ा धमाका कर फैंस को देंगे सरप्राइज, खुद शेयर किया ये स्पेशल वीडियो
उनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 21 शतक और 39 अर्धशतक हैं, वहीं विहारी तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट डेब्यू का मौका मिला । विहारी ने भारत के लिए 12 टेस्ट मैच खेले हैं और 32.84 की औसत से 624 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में इस बल्लेबाज ने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं।