×

IND VS ZIM  Highlights  अभिषेक-गायकवाड़ ने बल्ले और आवेश-मुकेश गेंद से बरपाया कहर, भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रन से रौंदा

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। जिम्बाब्वे के खिलाफ टी 20 सीरीज के पहले मैच में हारने वाली भारतीय टीम ने वापसी करते हुए दूसरे टी 20 मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की। बीते दिन हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में ही खेले गए मैच के तहत भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रन से हरा दिया। साथ ही सीरीज में 1-1 की बरबरी कर ली ।मुकाबले में अभिषेक शर्मा और रितुराज गायकवाड़ की विस्फोटक पारियों के दम पर भारत ने जिम्बाब्वे को जीत के लिए 235 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन जिम्बाब्वे 134 रनों पर ढेर हो गई।

Happy Birthday Sourav Ganguly सौरव गांगुली ने क्रिकेट की पिच पर की 'दादागिरी', तोड़ा था कंगारुओं का घमंड
 

भारत ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 234 रन बनाए।अभिषेक शर्मा ने 47 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 100 रनों की पारी खेली।इस दौरान 212.77 का उनका स्ट्राइक रेट रहा।वहीं रितुराज गायकवाड़ ने 47 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 77 रन की पारी खेली।इस दौरान 163.83 का उनका स्ट्राइक रेट रहा। वहीं रिंकू सिंह ने भी 22 गेंदों में दो चौके और 5 छक्कों के साथ 218.18 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 48 रन की पारी खेली।जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुज़ारबानी और वेलिंगटन मसकदज़ा ने 1-1 विकेट लिया।

IND Vs ZIM Highlights आईपीएल के शेर जिम्बाब्वे के खिलाफ ढेर, पहले टी 20 मैच में मिली भारत को हार
 

इसके जवाब में उतरी जिम्बाब्वे 18.4 ओवर में 134 रनों पर ढेर हो गई।वेस्ले मधेवी ने 39 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली।ल्यूक जोंगवे ने 26 गेंदों में 4 चौके की मदद से 33 रन की पारी खेली। ब्रायन बेनेट ने 9 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों के साथ 26 रन बनाए।जोनाथन कैंपबेल ने 18 गेंदों में 10  रन बनाए।भारत के लिए गेंदबजों ने भी घातक प्रदर्शन किया। मुकेश कुमार और आवेश खान ने 3-3 विकेट झटके।वहीं रवि बिश्नोई ने दो विकेट लिए।वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट झटका।


Happy Birthday MS Dhoni कैप्टन कूल माही का बर्थडे, जानिए महेंद्र सिंह धोनी के 5 अटूट रिकॉर्डस