×

IND vs WI:विंडीज दौरे के लिए क्यों नहीं चुने गए मोहम्मद शमी, सामने आई सच्चाई
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलने वाली है।बीसीसीआई ने विंडीज दौरे के लिए फिलहाल टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान किया है । विंडीज दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट और वनडे टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर क्यों विंडीज दौरे के लिए मोहम्मद शमी को मौका नहीं दिया गया।

World Cup 2023 Schedule Live Updates:आज होगा वर्ल्ड कप के शेड्यूल का एलान, जानें टूर्नामेंट से जुड़ी जरूरी बातें
 

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने  भारतीय टीम मैनेजमेंट से अनुरोध किया है कि उन्हें वेस्टइंडीज दौरे से आराम दिया जाए। मोहम्मद शमी का कहना रहा कि टीम इंडिया का शेड्यूल सितंबर से काफी बिजी है।इस बाबत वह आराम चाहते हैं कि ताकि खुद को तरोताजा  रख सकें। भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे के लिए  तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का चयन नहीं किया गया है , लेकिन अब इस गेंदबाज ने टीम मैनेजमेंट के सामने अपनी बात रखी है।

Virat Kohli विंडीज दौरे पर मचाएंगे तहलका, इस दिग्गज का महारिकॉर्ड हो जाएगा ध्वस्त
 

टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौर  पर टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद पांच टी 20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी।कहा जा रहा है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टी 20 सीरीज  के तहत खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

अंतरिक्ष में पहुंची World Cup 2023 की ट्रॉफी, वीडियो देख फैंस रह जाएंगे दंग
 

मोहम्मद शमी का हाल ही के समय में शानदार प्रदर्शन रहा ।आईपीएल में  भी उन्होंने जलवा दिखाया और इसे हिसाब से उनकी टी 20 टीम में वापसी हो सकती है।बता दें कि भारतीय टीम के सामने विंडीज दौरे के बाद एशिया कप और वनडे विश्व कप के रूप में दो बड़े टूर्नामेंट है।विश्व कप का आयोजन तो भारत की मेजबानी में ही होना है।