×

IND vs WI: कैरेबियाई पिच पर तबाही मचा देगा भारत का ये खिलाड़ी , बुमराह के बाद दूसरा सबसे घातक गेंदबाज
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहम टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होने जा रही है।भारतीय समयानुसार मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया के पास जसप्रीत बुमराह जैसा एक घातक गेंदबाज है जो कैरेबियाई पिच पर तबाही मचा सकता है।

Team India के लिए तीन मैच खेलने वाले खिलाड़ी की लगी लॉटरी, अचानक बन गया कप्तान 
 

बता दें कि भारतीय टीम को पिछले एक दशक में अप्रत्याशित सफलता किसी भी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण के कारण मिली, लेकिन वेस्टइंडीज में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत के पास अनुभवी गेंदबाज नहीं है। जसप्रीत बुमराह चोट के चलते बाहर हैं।वहीं उमेश यादव और मोहम्मद शमी हिस्सा नहीं है।टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी विभाग की बड़ी जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज के कंधों पर रहने वाली है।

फैंस के लिए अच्छी खबर, IND vs WI मैचों का इस चैनल पर 6 भाषाओं में होगा प्रसारण, फ्री में देख पाएंगे लाइव
 

आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज हाल ही में भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे हैं और अब तक 19 टेस्ट मैच खेलने वाले हैदराबाद का यह खिलाड़ी वेस्टइंडीज में तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेगा।

ODI WC 2023 से पहले भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने रचाया षडयंत्र, अब चली ये चाल
 

क्या टीम 31 वर्षीय जयदेव उनादकट को विकल्प के रूप में देख रही है, उन्होंने पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर भारत के लिए 12 साल के बाद कोई टेस्ट मैच खेला था।भारतीय टीम में नवदीप सैनी को भी मौका मिला है, जो वेस्टइंडीज दौरे के लिए बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मुकेश कुमार पहली बार भारतीय टीम में शामिल हुए हैं जो वेस्टइंडीज दौरे पर डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं।