×

IND vs WI: इस खिलाड़ी ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से हरा दिया था। मुकाबले में यशस्वी जायसवाल, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने  शानदार प्रदर्शन किया था।जायसवाल ने जहां 171 रनों की पारी खेली थी, वहीं रोहित शर्मा ने 103 और विराट कोहली ने 76 रन बनाए थे। इन स्टार ने तो शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन शुभमन गिल का प्रदर्शन खराब रहा था।  

  टेस्ट में महारिकॉर्ड के करीब पहुंचे R Ashwin, ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय गेंदबाज
 

स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 6 रन बना सके थे। गौर किया जाए तो  शुभमन गिल के एशिया के बाहर अच्छे आंकड़े नहीं हैं और इस वजह से ही टीम इंडिया की टेंशन बढ़ जाती है। गिल ने 2020 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मेलबर्न में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उस मुकाबले में उन्होंने 45 और 35 रन बनाए थे । सिडनी में जहां गिल ने 50 रन और ब्रिस्बेन में 91 रन की पारी खेली थी।

IND vs WI: दूसरा टेस्ट भी तीन दिन में जीत जाएगी टीम इंडिया, लेकिन प्लेइंग XI में अपनानी होगी ये रणनीति
 

इसके बाद से शुभमन गिल के आंकड़े ज्यादा अच्छे नहीं रहे। उन्होंने पिछली सात पारियों में एक अर्धशतक भी नहीं लगाया है। इस दौरान गिल का सर्वाच्च स्कोर 28 रन रहा है और एक बार ही वह 20 से ऊपर पहुंचे हैं ।

Test फॉर्मेट में Kuldeep Yadav को क्यों मौके मिलने चाहिए? इस दिग्गज ने बताई बड़ी वजह
 

उनके एशिया के बाहर ओवर ऑल आंकड़े बताते हैं कि गिल ने 7 मैचों की 13 पारियों में 9.4 की औसत से 353 रन ही बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।भारत के लिए 17 टेस्ट मैच खेलकर करीब एक हजार रन बनाने वाले गिल का प्रदर्शन घर में तो लाजवाब है , लेकिन घर से बाहर निकलते ही उनका ग्राफ गिर जाता है।