×

IND vs WI: टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेगा ये घातक खिलाड़ी, टीम इंडिया के फैंस होंगे मायूस 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 12 जुलाई से खेली जानी है।टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। लेकिन फैंस को मायूस कर देने वाली ख़बर सामने आ रही है। दरअसल बीसीसीआई की चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका नहीं दिया है।कुलदीप यादव का टेस्ट सीरीज में जलवा देखने को नहीं मिलेगा।

Rohit Sharma पर अचानक भड़का उठा ये दिग्गज, जमकर सुनाई खरी खोटी
 


 

बता दें कि चाइनामैन गेंदबाज के साथ अक्सर नाइंसाफी होती है क्योंकि कम मैच खेलने को मिलते हैं।कुलदीप यादव ने भारत के लिए 6 साल से अभी तक सिर्फ 8 टेस्ट मैच ही खेले हैं। टीम इंडिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद कुलदीप यादव को भारतीय टीम से अक्सर अंदर बाहर होना पड़ता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया है।

IND vs WI के पहले टेस्ट मैच पर मंडराया रद्द होने का संकट, सामने आई बुरी ख़बर

बता दें कि कुलदीप यादव ने भारत के लिए अब तक 8 टेस्ट मैचों में 34 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उन्होंने 3 बार पारी में पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया है। कुलदीप यादव को अक्सर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के कारण बाहर होना पड़ता है।

IND vs WI: वेस्टइंडीज में अजिंक्य रहाणे बल्ले से मचाएंगे कोहराम, ये आंकड़े दे रहे हैं गवाही

 

वैसे कुलदीप यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तहत भले ही खेलते हुए नजर ना आए, लेकिन उनका जलवा वनडे और टी 20 सीरीज के तहत जरूर देखने को मिलेगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में कुलदीप यादव को मौका दिया गया है।कुलदीप यादव लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी होने जा रही है।