×

IND vs WI: विंडीज दौरे से विश्व कप की तैयारी में जुटेगी टीम इंडिया, जानिए किन 15 खिलाड़ियों को वनडे सीरीज के लिए मिलेगा मौका
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलने वाली है।इस दौरे के लिए टीम इंडिया का वनडे स्क्वॉड कैसा हो सकता है और इस बात की चर्चा है। बता दें कि विंडीज दौरे से भारतीय टीम वनडे विश्व कप की तैयारी में जुटने वाली है।वनडे सीरीज के लिए टीम में मुख्य खिलाड़ियों को शामिल किए जाने की उम्मीद है।इसमें बल्लेबाजों की लिस्ट कप्तान रोहित शर्मा से शुरू होकर शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर तक हो सकती है।

WI के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए IND टीम तय, इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
 

इसके अलावा केएल राहुल को मुख्य और ईशान किशन को रिजर्व विकेटकीपर के रूप में शामिल किया जा सकता है। वहीं ऑलराउंडरों में उपकप्तान हार्दिक पांड्या , रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल शामिल हो सकते हैं।इसके अलावा युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को स्पिनर के रूप में शामिल किया जा सकता है।

World Cup 2023 का शेड्यूल हुआ लीक, जानें टीम इंडिया का पूरा कार्यक्रम 
 

स्पिन विभाग में जडेजा और अक्षर  भी  स्पिन ऑलराउंडर के रूप में योगदान देंगे । फिर टीम के गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है।

Cheteshwar Pujara के करियर पर मंडराया खतरा, टेस्ट टीम में नंबर 3 पर खेलेगा ये धाकड़ खिलाड़ी
 

वनडे सीरीज के लिए जिन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। देखना होगी कि वह कैसा प्रदर्शन करके दिखाते हैं। बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत की मेजबानी में होना है। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम इंडिया के पास खिताब जीतने का पूरा मौका रहने वाला है।टीम इंडिया विश्व कप में रोहित शर्मा की अगुवाई में ही उतरने वाली है।


वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह