×

IND vs WI : एक पानी पूरी बेचने वाले लड़के की अचानक खुली किस्मत, मिल गया टीम इंडिया का टिकट 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। शुक्रवार 23 जून को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान किया गया है।इस दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है।इनमें से एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसने पानी पूरी बेचने का काम किया । बता दें कि जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं।

IND vs WI: विंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट-वनडे टीम हुई घोषित, रहाणे को मिली बड़ी जिम्मेदारी 

 

यशस्वी जायसवाल का टीम इंडिया तक सफर संघर्ष से भरा हुआ रहा है। यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया और इसी के दम पर वह टीम इंडिया का टिकट लेने में सफल रहे । यशस्वी जायसवाल के संघर्ष का अंदाज आप इस बात से लगा सकते हैं कि उनके पास रहने के लिए घर नहीं था, वह टेंट में रहते थे ।साथ ही यशस्वी जायसवाल पानी पूरी बेचने का काम करते थे।

IND vs WI : संजू सैमसन की खुली किस्मत, एक बार फिर हुई ODI टीम में वापसी

एक वक्त यशस्वी जायसवाल के लिए ऐसा भी रहा है जब उन्होंने पेड़ पर चढ़कर आईपीएल मैच देखा था।यशस्वी जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह ने कहा कि एक बार मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल मैच खेला जा रहा था ।

BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला, Ajinkya Rahane को सौंप दी बड़ी जिम्मेदारी

इस मैच को देखने के लिए यशस्वी जायसवाल आजाद मैदान के पास एक बड़े पेड़ के ऊपर चढ़ गए, ताकि वह वहां से आईपीएल मैच देख सके।यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में आईपीएल 2023 सीजन के तहत राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था।उन्होंने 14 मैचों में खेलते हुए 48.08 की औसत और 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए थे।वहीं उनका हाईस्कोर 124 रन रहा था।