×

IND VS WI सीरीज के मैच HotStar या SonyLiv पर नहीं देख पाएंगे, जानिए तो फिर किस चैनल पर होगा लाइव टेलिकास्ट
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंच गई है, जहां उसे टेस्ट, वनडे और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है। विंडीज दौरे पर सबसे पहले भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज 12 जुलाई से खेलेगी।इसके बाद तीन वनडे और पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी।फैंस के मन में बड़ा सवाल यह है कि विंडीज दौरे पर होने वाले मैचों को भारत में किस चैनल पर देखा जा सकता है।

Guru Purnima 2023:सचिन तेंदुलकर ने कुछ इस अंदाज में गुरु को किया याद, खास पोस्ट की शेयर
 

भारत और वेस्टइंडीज के मैचों को हॉटस्टार, स्टार स्पोर्ट्स  या सोनी लिव ऐप पर नहीं दिखाया जाएगा।भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैचों को देखना चाहते हैं तो आपको एक अन्य प्लेटफॉर्म का चुनाव करना होगा।भारत और वेस्टइंडीज के बीचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप्लीकेशन पर की जा सकती है।पिछली बार भी फैनकोड पर ही भारत और विंडीज के मैच दिखाए गए थे।

Team India से जुड़ा सबसे घातक खिलाड़ी, टेस्ट सीरीज में विंडीज के लिए बनेगा काल
 

साथ ही एक अच्छी ख़बर यह भी है कि जियो सिनेमा ऐप पर भी इस दौरे पर होने वाले मैचों को देखा जा सकता है।वैसे टीवी पर मैच का लुफ्त उठाने के लिए बहुत आसान तरीका है। फैंस दूरदर्शन के स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव मैच देख सकते हैं।

World Cup 2023 में खेलने क्या Dinesh Karthik हैं दावेदार, धाकड़ खिलाड़ी ने खुद दिया ये जवाब
 

सिर्फ दूरदर्शन ही ऐसा चैनल होगा, जिस पर इस दौरे के मैच दिखाए जाएंगे।विंडीज दौरे के कार्यक्रम की बात करें तो 12 से 16 जुलाई तक पहला टेस्ट, डोमिनिका में खेला जाएगा। 20 से 24 जुलाई तक दूसरा टेस्ट त्रिनिदाद में होगा। वहीं 27 जुलाई के पहला वनडे, 29 जुलाई को दूसरा वनडे बारबाडोस में खेला जाएगा। एक अगस्त को तीसरा वनडे त्रिनिदाद में खेला जाएगा।  पहला टी 20  मैच 3 अगस्त को त्रिनिदाद में ही खेला जाएगा। 6 अगस्त को दूसरा टी 20 मैच, 8 अगस्त को तीसरा टी 20 गुयाना में खेला जाएगा।12 अगस्त को चौथा टी 20 और 13 अगस्त को पांचवां टी 20 फ्लोरिडा में खेला जाएगा।