IND vs WI:टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं मोहम्मद शमी, सामने आई बड़ी वजह
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।टीम इंडिया अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है,जहां टेस्ट, वनडे और टी 20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। वेस्टइंडीज दौरे पर सबसे पहले भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी। लेकिन इन सब बातों के बीच ख़बर है कि मोहम्मद शमी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
Duleep Trophy 2023 में हिस्सा नहीं लेंगे Wriddhiman Saha, वजह जानकर आप भी करेंगे सैल्यूट
बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के बाद सभी खिलाड़ी ब्रेक पर है। मोहम्मद शमी समेत कई खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेज करने के लिए यह फैसला लिया जा सकता है।रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से आराम दिया जा सकता है ।
Asia Cup 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए खुशख़बरी, जल्द फिट हो जाएंगे ये दो घातक खिलाड़ी
मोहम्मद शमी के साथ-साथ चेतेश्वर पुजारा के सलेक्शन पर भी संदेह है। बता दें कि भारतीय खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं ।हाल ही में वह दो महीने तक आईपीएल में व्यस्त रहे और इसके बाद सीधे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने चले गए। वैसे यह अक्सर सवाल उठता है कि खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहते हुए ही ब्रेक पर जाते हैं।आईपीएल के दौरान खिलाड़ी किसी भी प्रकार का ब्रेक लेकर वर्कलोड मैनेज नहीं करते हैं।
टीम इंडिया का आगामी शेड्यूल काफी व्यस्त हैं।भारतीय टीम जुलाई अगस्त में वेस्टइंडीज दौर पर होगी।वहीं 31 अगस्त से एशिया कप का आगाज होगा और इस टूर्नामेट भी टम इंडिया शिरकत करेंगे। इसके बाद अक्टूबर -नवंबर में वनडे विश्व कप का आयोजन होना है। मोहम्मद शमी टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज हैं और उनका पूरी तरह से फिट रहना आगामी टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए जरूरी है।