IND vs WI:इस दिग्गज को बाहर करना नामुमकिन, जड़ी हैं एक नहीं 3-3 ट्रिपल सेंचुरी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के बाद भारतीय टेस्ट टीम में बड़े बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है। कई दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। वैसे एक धाकड़ खिलाड़ी ऐसा है जिसे टीम से बाहर करना मुश्किल है। बता दें कि टीम इंडिया अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।
Cheteshwar Pujara पर बुरी तरह भड़का ये पाकिस्तानी दिग्गज, लगाई जमकर फटकार, जानिए आखिर क्यों
इस सीरीज के तहत इस धाकड़ खिलाड़ी को मौका मिलने की पूरी संभावना है। जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि धाकड़ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हैं । रविंद्र जडेजा खतरनाक प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ओवल की पिच पर रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए थे।इसके अलावा 48 रन भी बनाए। रविंद्र जडेजा का अब तक करियर शानदार रहा है।
2019 World Cup के चयन को लेकर Ambati Rayudu ने किया बवाल मचाने वाला खुलासा, जानिए क्या कहा
उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीन बार ट्रिपल सेंचुरी लगाने का कारनामा भी किया है। रविंद्र जडेजा 34 साल के हैं और उन्होंने अभी तक अपने करियर में 65 टेस्ट , 174 वनडे और 64 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। टेस्ट में जडेजा ने 3 शतक और 18 अर्धशतकों की मदद से 2706 रन बनाए हैं।
Ashes 2023: इंग्लैंड के लिए बड़ा खतरा बनेंगे Steve Smith, आंकड़े दे रहें गवाही
वह वनडे में 13 अर्धशतक लगा चुके हैं । उन्होंने टेस्ट में 268, वनडे में 191 और टी20 इंटरनेशनल में 51 विकेट चटकाए हैं। वहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होने 487 विकेट लिए हैं। रविंद्र जडेजा भारत के लिए लगातार तीनों प्रारूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विंडीज दौरे पर भारत टेस्ट, वनडे और टी 20 सीरीज खेलेगा।इनमें रविंद्र जडेजा का जलवा जरूर देखने को मिलने वाला है।