×

IND vs WI के बीच खेला जाएगा तीसरा टी 20 मैच, जानिए कब-कहां और कैसे देखें लाइव 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी 20 मैच के तहत भिड़ंत होनी है ।मुकाबला 8 अगस्त को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।टीम इंडिया सीरीज में 0-2 से पीछे और तीसरे टी 20 में उसके लिए करो या मरो की स्थिति होगी।भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला तीसरा टी 20 मैच शाम 8 बजे से खेला जाएगा, वहीं मुकाबले में टॉस करीब 7.30 बजे हो जाएगा।

Ind vs Wi तीसरे टी 20 में बल्ले से धमाल मचा सकते हैं Suryakumar Yadav, पहले दो मैच में रहे फ्लॉप 
 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले इस मैच को डीडी स्पोर्ट्स चैनल के जरिए देखा जा सकता है । वहीं  मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा और फैनकोड एप एवं वेबसाइट के ज़रिए कर सकते हैं।  मैच और सीरीज से  जुड़े ताजा अपडेट आप हमारी वेबसाइट पर  देख सकते हैं । मौजूदा सीरीज के तहत भारतीय टीम पर वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी नजर  आ रहा है।

World Cup 2023 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, ये चार टीमें खेलेंगी सेमीफाइनल
 

रोवमैन पॉवेल की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज ने पहले टी20 मैच में  भारत को 4 रन से रोमांचक मात दी थी, वहीं इसके बाद दूसरे टी 20 मैच में दो विकेट से जीत हासिल की।भारत और  वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 27 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं ।

क्या Rohit Sharma की अब कभी नहीं हो पाएगी T20 टीम में वापसी, रिपोर्ट में चौंकाने वाला हुआ खुलासा 
 

इन मैचों मेंसे जहां भारतीय टीम ने 17 और वेस्टइंडीज ने 9 मुकाबलों में जीत हासिल की है।वैसे  हेड टू हेड रिकॉर्ड में टीम इंडिया वेस्टइंडीज से काफी आगे है।भारतीय टीम पर लंबे वक्त के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज गंवाने का संकट मंडरा रहा है।2016 के बाद पहली दफा टीम इंडिया के खिलाफ  वेस्टइंडीज  टी 20 सीरीज गंवाकर सीरीज अपने नाम कर सकती है।