×

IND vs SL: क्या भविष्य में टीम इंडिया के हेड कोच बनना चाहेंगे  राहुल द्रविड़ ?  मिला ये जवाब
 

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। श्रीलंका दौरे पर  राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारत के  युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया । राहुल द्रविड़ को जब से    टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी दी गई है तब से यह चर्चा  है कि वह भविष्य में भारतीय टीम के क्या हेड कोच बनेंगे।

IND vs SL:कप्तान शिखर धवन ने हार के लिए  इसे ठहराया जिम्मेदार,  मुकाबले के बाद कही ये बात
 


बता दें कि   भारतीय टीम के नियमित  हेड कोच  रवि शास्त्री का  कार्यकाल इस साल टी 20 विश्व  कप तक है और इसके बाद भारतीय टीम  को  नए हेड कोच की जरूरत होगी।ऐसे में सवाल है कि क्या राहुल द्रविड़  भविष्य में भारतीय टीम के हेड कोच बनेंगे ।इस सवाल का जवाब  खुद राहुल द्रविड़ ने दिया है।

MS Dhoni के नए लुक  ने मचाई धूम,  सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें  

 

द्रविड़ का कहना रहा है कि इसको लेकर उन्होंने कुछ  सोचा नहीं हैं और वह भी जो कुछ कर रहे हैं उसमें काफी खुश हैं।   द्रविड़ से पूछा गया कि   अगर भविष्य में मौका मिलता है तो  वह क्या  कोचिंग पद की जिम्मेदारी संभालना चाहेंगे । इस पर   द्रविड़ ने कहा , ईमानदारी  से कहूं  तो  मैं जो अभी कर रहा हूं। उसमें खुश हूं।

IND vs SL: बर्थडे पर इस श्रीलंकाई गेंदबाज का रिकॉर्ड प्रदर्शन, फिरकी से मचाया धमाल


मैंने इस दौरे के अलावा  किसी अन्य चीज  के बारे में नहीं सोचा है ।साथ ही द्रविड़ ने कहा कि मैंने अपने  अनुभव का लुफ्त उठा उठाया है और मुझे  इन खिलाड़ियों के  साथ काम करना अच्छा लगा । यह शानदार  रहा  और मैने किसी अन्य चीज के बारे में   सोचा नही है ।पूर्व  रूप से    भूमिका निभाने में काफी चुनौतियों होती है। इसलिए मैं  वास्तव में नहीं जानता । बता दें कि   रवि शास्त्री  भारतीय टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड  दौरे पर हैं।यही वजह है कि  राहुल द्रविड़  को  श्रीलंका दौरे पर कोच   पद की जिम्मेदारी दी गई।