×

IND vs SL पहले वनडे के लिए टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन, इन खिलाड़ियों को कप्तान रोहित शर्मा देंगे मौका  
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और श्रीलंका तीन वनडे मैचों की सीरीज के तहत आमने -सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच शुक्रवार 2 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।मैच से पहले सवाल यह है कि कप्तान रोहित शर्मा कैसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे।टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।

IND vs SL भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका को झटका, ये खिलाड़ी हुए बाहर
 

दोनों ही बल्लेबाजों की जोड़ी टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर पहले भी कमाल करती रही है। वहीं नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली नजर आएंगे। विराट कोहली का श्रीलंका में रिकॉर्ड अच्छा है।ऐसे में वह बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं नंबर चार की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर के कंधों पर होगी। बता दें कि श्रेयस अय्यर लंबे वक्त के बाद भारतीय टीम में लौटे हैं।

 Virat Kohli की तरह क्या Rohit Sharma छोड़ सकते हैं भारत, सामने आई इस देश में सेटल होने की ख़बर

ऐसे में उनके पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल पर भरोसा किया जा सकता है, जो काफी अनुभवी हैं।वहीं धाकड़ खिलाड़ी शिवम दुबे को भी मौका मिल सकता है।

इसके अलावा स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल खेल सकते हैं, जो गेंद और बल्ले से कमाल कर सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाजों के तौर पर मोहम्मद सिराज के साथ अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका मिल सकता है।वहीं बतौर मुख्य स्पिनर कुलदीप यादव खेल सकते हैं। इन खिलाड़ियों के साथ तो टीम इंडिया की एक संतुलित प्लेइंग इलेवन ही नजर आती है।टीम इंडिया अब वनडे सीरीज के तहत भी श्रीलंका में धमाकेदार प्रदर्शन करने को तैयार है।
 


पहले वनडे के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा.