Samachar Nama
×

IND vs SL भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका को झटका, ये खिलाड़ी हुए बाहर
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज का आगाज शुक्रवार 2 अगस्त से होने वाला है। वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका लगा है।दरअसल खिलाड़ियों की चोटों से मेजबान टीम परेशान चल रही है। दो और तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। ख़बर के मुताबिक पथिराना के कंधे में दर्द की शिकायत है।

 Virat Kohli की तरह क्या Rohit Sharma छोड़ सकते हैं भारत, सामने आई इस देश में सेटल होने की ख़बर

https://samacharnama.com/

वहीं मदुशंका की हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है।श्रीलंका की टीम में दुष्मंथा चमीरा भी नहीं हैं, जो बीमारी के कारण बाहर हैं।वहीं नुवान तुषारा भी अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज भी नहीं खेल पाए थे।

IPL टीमों की मीटिंग में किससे भिड़ गए KKR के मालिक Shahrukh Khan, जानिए पूरा मामला
 

https://samacharnama.com/

फिलहाल श्रीलंका के अनकैप्ड दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज को टीम में शामिल किया गया है, जिसकी पुष्टि मैनेजर महिंदा हालंगोडा ने खुद की है। उन्होंने यह भी कहा कि टीम गुरुवार को बाद में एक और तेज गेंदबाज को शामिल करने की भी घोषणा करेगी।

IPL 2025 के लिए SRH की ओनर काव्या मारन ने कर दी ये बड़ी मांग, कई खिलाड़ियों पर लग जाएगा बैन
 

https://samacharnama.com/

हालंगोडा ने बताया , मथीशा के कंधे में चोट लग गई हैऔर चूंकि वह वही समस्याहै जो पिछले विश्व कप के दौरान भी थी इसलिए उन्होंने जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया है। पथिराना को पल्लेकेले में भारत के खिलाफ तीसरे टी 20 मैच में फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी।श्रीलंका के इन खिलाड़ियों की चोटों का फायदा भारतीय  टीम जरूर उठाना चाहेगी।टीम इंडिया की नजरें वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ ही करने पर रहने वाली हैं।
https://samacharnama.com/

Share this story

Tags