×

IND vs SL : दूसरे टी 20 में टीम इंडिया को मिली करारी शिकस्त, जानिए हार के 5 सबसे बड़े कारण
 

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। श्रीलंका ने दूसरे टी 20 मैच के तहत भारत को  मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। कोलंबो   के आर  प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच के  तहत श्रीलंका ने भारतीय टीम को     4 विकेट से मात देने का काम किया।हम यहां मुकाबले में  भारतीय  टीम को मिली हार के पांच कारण  गिनाने जा रहे हैं।

IND vs SL, 2nd T20I  : दूसरे टी  20 में  फ्लॉप हुई टीम इंडिया, श्रीलंका को मिली 4 विकेट से जीत
 

पहला कारण -    मुकाबले में भारतीय टीम  बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी । टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ महज 133 रनों का लक्ष्य रखा  था। यही वजह  रही  कि श्रीलंका की टीम  आसानी से जीत हासिल कर पाई। दूसरा कारण  -  क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद    भारतीय   टीम बदली हुई नजर आई। पांड्या के करीबी संपर्क में आए कई स्टार  खिलाड़ी  टी 20 सीरीज  से बाहर हो चुके हैं । भारत के पास  11  ही खिलाड़ी  थे और उन सभी    खिलाया  गया । दूसरा  टी 20 मैच में भारत  ने कमजोर टीम  उतारी  और इसलिए हार मिली।

https://samacharnama.com/sports/cricket/ind-vs-sl-2nd-t20i-team-india-flopped-in-the-second-t20-sri/cid4342187.htm

तीसरा कारण-  कप्तान शिखर धवन ने भारतीय टीम की शुरुआत करते हुए    धीमी पारी खेली। उन्होंने   42 गेंदों  में  5 चौके लगाए और   40 रन बनाए। चौथा कारण - भारतीय टीम के लिए किसी भी बल्लेबाज ने प्रभावशाली पारी नहीं खेली । मध्यक्रम में संजू सैमसन  7 और  नीतिश राणा  9 रन बनाकर आउट हुए।

IND vs SL, 2nd T20I:टीम इंडिया ने श्रीलंका को जीत के लिए दिया 133 रनों का लक्ष्य
 

पांचवां कारण - भारत  ने आखिरी ओवर में श्रीलंका को  रन देने का काम किया । श्रीलंका को आखिरी के दो ओवर में 20 रन बनाने थे। ये चेज  करना आसान नहीं होता, 19 वां ओवर सबसे भरोसमंद   और अुभवी गेंदबाज भुवी लेकर , इस  ओवर  की तीसरी गेंद पर उन्हें छक्का लगा।