IND vs SL श्रेयस अय्यर के रॉकेट थ्रो ने मैच में लूटी महफिल, बल्लेबाज समेत पूरा मैदान रह गय दंग, देखें वीडियो
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।दूसरे वनडे मैच के तहत श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को भले ही हार का सामना करना पड़ा । लेकिन धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपनी फील्डिंग की वजह से छा गए। श्रेयस अय्यर के रॉकेट थ्रो ने मैच में जमकर महफिल लूटी है। मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 240 रन बनाए। श्रीलंका के दो बल्लेबाज आखिर में ही रन आउट हुए। दरअसल अंतिम ओवर में कामिंडु मेंडिस और अकिला धनंजय रन आउट हुए थे।
टीम इंडिया को मिली हार, Rohit Sharma ने किया बड़ा कारनामा, तेंदुलकर का तोड़ा महारिकॉर्ड
श्रेयस अय्यर के रॉकेट थ्रो ने ही कामिंडु को पवेलियन की राह दिखाई थी। टीम इंडिया के लिए आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह कर रहे थे।अर्शदीप सिंह के ओवर की पांचवीं गेंद पर कामिंडु मेंडिस ने लेग साइड पर शॉट लगाया था। इस दौरान मेंडिस ने दो रन चुराने की कोशिश की।
तभी अय्यर ने मिड विकेट से स्टंप पर निशाना लगाया।इस दौरान बॉल सीधे जाकर स्टंप पर लगी। इस हिट को देख कर हर कोई हैरान रह गया।इस दौरान डगआउट में बैठे श्रीलंका के कोच सनथ जयसूर्या सहित बाकि सभी भी हैरान रह गए।
बता दें कि मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और वह भारत के सामने 241 रनों का लक्ष्य रख पाई। भारतीय टीम इसके जवाब में रोहित शर्मा के अर्धशतक के दम पर शानदार शुरुआत करने में सफल रही थी, लेकिन पूरी टीम 42.2 ओवर में 208 रनों पर ढेर हो गई।भारत की खराब बल्लेबाजी का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि टीम पूरे 50 ओवर तक नहीं खेल सकी।
IND vs SL श्रीलंका के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप हुई टीम इंडिया, टूट गया 27 साल पुराना रिकॉर्ड