IND vs SL चोटिल शुभमन गिल तीसरे टी 20 में खेलेंगे या नहीं, बल्लेबाज को लेकर आया बड़ा अपडेट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी 20 मैच के तहत शुभमन गिल चोटिल हो गए थे, इस वजह से दूसरे टी 20मैच के तहत भी नहीं खेले।उनकी जगह कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन को मौका दिया। लेकिन अब सवाल यह है कि तीसरे टी 20 मैच के तहत उनकी वापसी होगी या नहीं। बता दें कि भारत ने पहले टी 20 मैच के तहत 43 रनों से जीत दर्ज की थी, वहीं इसके बाद दूसरे मैच के तहत 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की।
SL दौरे पर धोनी के नाम पर ट्रोल हुए Gautam Gambhir, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला
टीम इंडिया को तीसरा और आखिरी टी 20 मैच 30 जुलाई को खेलना है इससे पहले शुभमन गिल की चोट पर अपडेट आया है। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी 20 से गिल बाहर करने की वजह उनकी गर्दन की चोट रही थी, जिससे वो अभी भी नहीं उबर पाए हैं।
IND Vs SL बिना अपील के दिया आउट, अंपायर के फैसले से हर कोई चौंक गया, देखें वीडियो
यही वजह है कि उनके तीसरे और आखिरी टी 20 मैच में खेलने पर भी संशय है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि 30 जुलाई को तीसरे टी 20 में गिल के खेलने पर अंतिम फैसला मैच के दिन ही लिया जा सकता है।शुभमन गिल ने सीरीज के पहले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी,
Steve Smith साबित हुए खतरनाक कप्तान, 21 छक्के जड़ते हुए टीम को बनाया चैंपियन
उन्होंने 16 गेंदों में 212.5 की स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाए थे, इसके अलावा उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पावरप्ले में 74 रन भी जोड़े थे। अब अगर शुभमन गिल तीसरा टी 20 में नहीं खेलते हैं तो संजू सैमसन को फिर मौका मिल सकता है। दूसरे टी 20 मैच के तहत संजू सैमसन भी फेल रहे थे और खाता नहीं खोल सके थे।