×

IND vs SL पहले वनडे मैच में होगी रनों की बरसात, जानिए कोलंबो में कैसी मिलने वाली है पिच 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच आज यानि शुक्रवार, 2 अगस्त को खेला जाना है।दोनों टींमों के बीच मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा।

IND vs SL पहले वनडे के लिए टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन, इन खिलाड़ियों को कप्तान रोहित शर्मा देंगे मौका  
 

वनडे सीरीज के तहत भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर नजर आएंगे, जबकि श्रीलंका का नेतृत्व चरिथ असलंका के हाथों में रहने वाला है।पहले ही वनडे मैच के तहत दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होगी ही, साथ ही मुकाबले में पिच की भूमिका रहने वाली है। हम यहां बता रहे हैं कि पहले वनडे मैच के तहत कैसी पिच मिल सकती है।

IND vs SL भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका को झटका, ये खिलाड़ी हुए बाहर
 

कोलंबो की पिच की बात की जाए स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा तो, वैसे-वैसे पिच स्पिनरों को मदद करती नजर आ सकती है।  शुरुआत में पिच के ठोस रहने की उम्मीद है। जिससे गेंद के उछाल पर बल्लेबाजी आसान रह सकती है। लेकिन बाद में इस पर मुश्किलें बढ़ेंगी। ऐसे में यदि टीम इंडिया पहले टॉस जीतती है तो पहले बल्लेबाजी कर सकती है।

 Virat Kohli की तरह क्या Rohit Sharma छोड़ सकते हैं भारत, सामने आई इस देश में सेटल होने की ख़बर

यहां पिच का औसत स्कोर 250 रन रहा है, लेकिन यहां रनों की बरसात खूब होती है। यहां के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्वाच्च स्कोर टीम इंडिया ने ही बनाया था। पिछले साल एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट पर 356 रन बनाए थे, जिसमें टीम इंडिया को 228 रन से जीत मिली थी। वहीं एशिया कप में यहां श्रीलंका की टीम मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी की वजह से 50 रन पर ढेर हो गई थी। सिराज ने तब 6 विकेट लिए थे और भारत ने बड़ी जीत दर्ज की थी।