×

IND vs SA Virat Kohli की होगी वापसी, आखिरी टेस्ट में ऐसा होगा भारत का प्लेइंग XI
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और  दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज  जा रही है । दोनों टीमों के बीच  टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी  पर है। टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच केपटाउन न्यूलैंड्स मैदान पर   11 जनवरी से  खेला जाएगा। बता दें कि   पीठ  दर्द के शिकायत की वजह से विराट कोहली  जोहान्सबर्ग में  हुए दूसरे टेस्ट मैच के तहत  नहीं खेले  थे ।
 

NZ vs Ban 2nd Test क्राइस्टचर्च टेस्ट में शतक ठोककर Devon Conway ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
 

विराट कोहली की जगह दूसरे टेस्ट मैच में  केएल राहुल  कप्तानी करते हुए नजर आए  थे। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में   विराट की  जगह  हनुमा विहारी को मौका दिया गया था । केपटाउन   टेस्ट मैच से पहले  बड़ा सवाल है कि विराट कोहल की  वापसी  के बाद  भारत का प्लेइंग इलेवन कैसा होगा ।

IND VS SA प्लेइंग 11 से बाहर होने वाला है ये खिलाड़ी, कप्तान Kohli लेंगे बड़ा फैसला

विराट कोहली   की वापसी  के बाद किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ेगा । आखिरी टेस्ट मैच के लिए   भारत की  संभावित  प्लेइंग  इलेवन की बात की जाए तो ओपनिंग जोड़ी केएल राहुल और मयंक  अग्रवाल के रूप में रहने वाली है। वहीं   जोहान्सबर्ग   टेस्ट मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर    अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा  ने   प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह को बचाए रखा है। 

  IPL 2022 पर भी कोरोना वायरस का संकट,  क्या  एक बार फिर से भारत  से बाहर होगा टूर्नामेंट

माना  जा रहा है कि  विराट की वापसी होती है तो   हनुमा विहारी को ही बाहर होना पड़ सकता है। वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे   ऋषभ पंत भी  प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रह  सकते हैं। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव तेज गेंदबाजी विभाग में हो सकता है। बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में  मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए थे और अब उनकी  जगह आखिरी टेस्ट मैच में इशांत शर्मा या  उमेश यादव को मौका मिल सकता है।

तीसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव/इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।