×

IND vs SA नए कोच Rahul Dravid ने लगाई  Virat Kohli की क्लास, वीडियो हुआ वायरल 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका दौरे  पर टेस्ट सीरीज से पहले नए हेड कोच राहुल द्रविड़ भारतीय टेस्ट  कप्तान विराट कोहली की क्लास लेते हुए  नजर आए हैं। भारतीय टीम   दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से  तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस  सीरीज के तैयारी के लिए भारतीय खिलाड़ी अभ्यास में जुटे हुए हैं  और  हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ भी समय बिता रहे हैं।

VIDEO क्रिकेट इतिहास में हुआ बड़ा अजूबा, क्लीन बोल्ड होने के बावजूद बल्लेबाज रहा नॉटआउट
 


बीसीसीआई ने टीम  इंडिया के नेट प्रैक्टिस   सेशन का  वीडियो  सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बीसीसीआई ने  टीम इंडिया के नेट प्रैक्टिस सेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया ।  वीडियो  में कोच राहुल द्रविड़  सभी खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीक दौरे  की तैयारी करवाते हुए नजर आए।

IND VS SA दक्षिण अफ्रीका में क्यों रनों की बरसात करेंगे Virat Kohli, पूर्व बल्लेबाज ने बताई वजह

खासकर द्रविड़ का सबसे ज्यादा ध्यान विराट कोहली पर  रहा। विराट पिछली बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर  टीम के  सबसे कामयाब बल्लेबाज थे, ऐसे में द्रविड़  ने टूर  शुरु  होने से पहले उनकी जमकर  क्लास  लगाई। बता दें कि   दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज से  पहले भारतीय टीम का  पहला पूर्ण ट्रेनिंग सेशन शुरु हो चुका है।

Ashes Series एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत, इंग्लैंड को  275 रनों से हराया 

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में कप्तान विराट कोहली  की अगुवाई वाली टीम   को   कोच राहुल द्रविड ने कोचिंग के  गुण सिखाए।टीम इंडिया टेस्ट सीरीज से पहले  अभ्यास मैच नहीं खेलने जा रही है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को ट्रेनिंग सेशन में ही    पिचों को समझना होगा।टीम इंडिया  दक्षिण अफ्रीका में अब तक टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है और ऐसे में  विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का मौका रहने वाला है। विराट कोहली और राहुल द्रविड़  की जोड़ दक्षिण अफ्रीका में कमाल कर सकती है।