×

IND vs SA इस दिग्गज की सलाह से बचा Mayank Agarwal का करियर,   हुआ बड़ा खुलासा 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पिछले कुछ समय में अपनी खराब फॉर्म से जूझने वाले मयंक अग्रवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से वापसी की।  मयंक अग्रवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट  मैच की पहली पारी के तहत 150 और दूसरी पारी में भी  अर्धशतक जड़ा।

Aus vs Eng, 1st Ashes Test ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया, सीरीज में हासिल की बढ़त
 


मयंक अग्रवाल का  एक समय करियर   में खतरे था लेकिन   न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर  मयंक अग्रवाल  ने भारतीय टीम में स्थाई जगह बना ली है । अब उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए  भी भारतीय टीम में चुना गया है। वैसे  इन सब बातों के बीच मयंक अग्रवाल ने खुलासा किया है कि वह किस दिग्गज की वजह से वापसी कर पाए।

AUS VS ENG नाथन लियोन ने किया बड़ा कारनामा, हासिल कर ली ये बड़ी उपलब्धि
 

मयंक अग्रवाल ने फॉर्म में  लौटने का श्रेय हेड कोच  राहुल द्रविड़ को दिया ।  मयंक अग्रवाल ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में  बताया कि  उनकी राहुल द्रविड़ के साथ क्या बात हुई थी।मयंक अग्रवाल ने  कहा कि , उन्होंने (द्रविड़) कहा  कि  मुझे पता है  कि आपने  बहुत अधिक रन नहीं बनाए हैं लेकिन बस  अपनी भावनाओं को काबू में रखें , अपने विचारों को मैनेज करें ।  इस पर ज्यादा   ध्यान न दें। द्रविड़ ने खेल से जुड़े मानसिक पहलू को बेहतर ढंग से समझने में मदद की ।

Ashes 2021 गाबा टेस्ट में सचिन -पोटिंग का  रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं Joe Root
 

 

मयंक अग्रवाल ने बताया कि द्रविड़ ने कहा  कि इसी कारण आपने अतीत में काफी रन बनाए हैं।  बस उसी तकनीक पर  टिके रहो, रन अपने आप आएंगे। उन चीजों को वापस करें, जिन्होंने आपके लिए काम किया है और सौभाग्यसे  अगली पारी में  रन आए।मयंक  अग्रवाल राहुल द्रविड़ की सलाह  के दम पर   लय में लौटने में कामयाब रहे।