×

IND vs SA Live मोहम्मद सिराज ने बरपाया कहर, दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम लौटी पवेलियन
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तहत भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला जारी है। मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन प्रोटियाज टीम का यह फैसला गलत ही साबित हुआ है। दक्षिण अफ्रीका की मुकाबले में खराब शुरुआत देखने को मिली।

IND Vs SA 2nd Test Live  दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

अफ्रीकी की टीम अपने शुरुआती चार विकेट 15 रन पर गंवा चुकी थी। इस दौरान भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ही कहर बरपाया।मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए एडेन मार्कराम और डीन एल्गर पारी की शुरुआत करने के लिए उतरे । लेकिन सिराज के कहर के आगे ये दोनों ही बल्लेबाज टिक नहीं पाए।

IND Vs SA 2nd Test Live  दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

कुल 5 रन के स्कोर पर एडन मार्कराम 2रन बनाकर सिराज की गेंद पर जायसवाल को कैच देकर आउट हुए।इसके बाद मोहम्मद सिराज ने कप्तान डीन एल्गरको क्लीन बोल्ड कर दिया, उन्होंने चार रन बनाए।

IND vs SA दूसरे टेस्ट की पिच बल्लेबाजों के उड़ा देगी होश, केपटाउन से सामने आई चौंकाने वाली तस्वीर
 

सिराज के बाद बुमराह ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए ट्रिस्टन स्टब्स को पवेलियन भेजा , जो 3 रन बना सके ।इसके बाद सिराज ने फिर से अपना कहर बरपाया । टॉनी डे जॉर्जी को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया, उन्होंने दो रन बनाए।इसके बाद डेविड बेडिंगहाम को 12 रन के निजी स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया। मॉर्को जानसेन को भी अपना शिकार बनाया । ख़बर लिखे जाने तक मोहम्मद सिराज अपने खाते में 5 विकेट जोड़ चुके थे।