×

IND vs SA कोरोना की भेंट चढ़ेगा दक्षिण अफ्रीका का दौरा , खौफ में हैं खिलाड़ी
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन की वजह से भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा  संकट में हैं। दरअसल टीम इंडिया को  9 दिसंबर को चार्टर्ड  फ्लाइट के जरिए  दक्षिण अफ्रीका दौरे   के लिए  रवाना होना था लेकिन टीम इंडिया के  कुछ खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करने को लेकर 'अनिच्छुक और आशंकित हैं।

IND vs NZ 2nd Test मैच में हुआ टॉस, मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया ने उतारी ये Playing 11
 


यही नहीं दौरे के लिए  अब तक भारतीय टीम का चयन भी नहीं हुआ है। कोरोना  की  वजह से दक्षिण अफ्रीका दौरे के रद्द होने या टलने की आशंका बनी हुई है। ख़बरों की माने तो दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं । मंगलवार को जहां कोरोना के  4373 नए मरीज थे, वहीं बुधवार को यह आंकड़ा   8 हजार के  पार पहुंच गया है।

IND vs NZ 2nd Test  मुंबई टेस्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, इतने बजे शुरू होगा मैच

दक्षिण अफ्रीका  में  बढ़ रहे कोरोना  मामलों को  लेकर  टीम इंडिया टेंशन में है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, जाहिर  है कि खिलाड़ी चिंतित हैं और आशंकित हैं । दौरे  पर कोई भी  फैसला लेने से पहले बीसीसीआई हमेशा की  तरह  खिलाड़ी की बात भी सुनेगा  । हमें उम्मीद है कि  दौरा निर्धारित समय के अनुसार ही चलेगा ।

IND vs NZ, 2nd Test मुंबई टेस्ट से Kane Williamson हुए बाहर , सामने आई बड़ी वजह

पूरी तस्वीर साफ होने में एक  से दो दिन का समय  और लग सकता है। गौरतलब हो कि इससे पहले विराट कोहली ने खुले तौर पर यह माना था कि टीम  के भीतर दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर  चर्चा शुरु हो गई है। विराट कोहली का   कहना था कि खिलाड़ी जल्द ही इस मामले में स्पष्टता चाहते हैं। बता  दें  कि दक्षिण अफ्रीका दौरे  के लिए  भारतीय टीम के  चयन को   एक  हफ्ते के लिए टाला गया है।ऐसे में जल्द  ही बहुत कुछ साफ हो सकता है।