×

IND vs PAK: अपने ही क्रिकेट बोर्ड पर इस बात के लिए भड़के दिग्गज Shahid Afridi, जानिए क्या कुछ कहा
 

 

क्रिकेट न्यूज डेस्क। पिछले कुछ दिनों के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच विवाद देखने को मिला। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि अगर टीम इंडिया एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो वह भी भारत नहीं जाएगा। हालांकि अब एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका में होना है। पीसीबी ने वनडे विश्व कप 2023 में नहीं खेलने के फैसले पर यू टर्न लिए जाने का काम किया।

Ashes 2023: जो रूट ने जड़ी 30 वीं टेस्ट सेंचुरी, इन दो दिग्गजों की कर डाली बराबरी 
 

हालांकि बोर्ड की ओर से कहा गया कि वह अहमदाबाद में मैच नहीं खेलेगा।बता दें कि वनडे विश्व कप के अनुमानित शेड्यूल के हिसाब से 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ंत देखने को मिल सकती है।पीसीबी ने कहा था कि हमारी टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में मुकाबला नहीं खेलेगी।

IND vs WI : वेस्टइंडीज दौरे पर इस घातक खिलाड़ी को मिलेगा डेब्यू का मौका, चार महीने से कर रहा इंतजार

इसके पीछे पीसीबी ने सुरक्षा मसले का हवाला दिया था, अब इस पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने पीसीबी को जमकर फटकार लगाई है। शाहिद अफरीदी ने कहा कि अहमदाबाद की पिचें जादुई हैं क्या , जो पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर जादू कर देंगी।साथ ही उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अहमदाबाद की पिच पर खेलने से क्यों मना कर रहे हैं? क्या यह आग उगलती है या भूतिया है? जाओ, खेलो और जीतो।

 World Cup 2023 से पहले हो गई बड़ी भविष्यवाणी, टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा होगी ये टीम

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के सीमा पर संबंध अच्छे नहीं है ।इस वजह से दोनों देशों के क्रिकेट रिश्तों पर भी असर है ।भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं, दोनों देशों के बीच आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में ही भिड़ंत देखने को मिलती है।