Samachar Nama
×

IND vs WI : वेस्टइंडीज दौरे पर इस घातक खिलाड़ी को मिलेगा डेब्यू का मौका, चार महीने से कर रहा इंतजार
 

IND vs AUS WTC Final 2023 ==1=11111111111221111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है, जहां टेस्ट, वनडे और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जानी है। विंडीज दौरे पर टीम इंडिया सबसे पहले टेस्ट मैचों की सीरीज ही खेलेगी। वेस्टइंडीज दौरे पर 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

World Cup 2023 से पहले हो गई बड़ी भविष्यवाणी, टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा होगी ये टीम
 

ishan kishan IND vs SA  --11111111111111111

साथ ही ये भी पक्का नजर आ रहा है कि इस सीरीज में एक नहीं बल्कि कई डेब्यू होंगे ।खासतौर पर उस खिलाड़ी को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है जो पिछले करीब चार महीने से टीम के साथ है लेकिन अभी तक टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिल पाया है।बता दें कि आईपीएल 2023 से पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच खेले थे, लेकिन इन मैचों के तहत ईशान किशन को मौका नहीं मिल सका था।

James Anderson महारिकॉर्ड पर जमाएंगे कब्जा, बस एशेज सीरीज में करना होगा ये काम 
 

rohit sharma ishan kishan test111111111111

इसके बाद टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला, लेकिन यहां भी ईशान किशन को डेब्यू का मौका नहीं मिल सका था।इन मैचों के तहत कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन को ही मौका दिए जाने का काम किया।

ENG vs AUS, Ashes, 2023 Live : इंग्लैंड ने जीता टॉस, देखें यहां दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

ishan kishan `````3311111111

वेस्टइंडीज दौरे के लिए अभी टीम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इतना तय है कि ईशान किशन को मौका जरूर मिलेगा। ईशान किशन ने भारत के लिए अब तक 14 वनडे मैच खेले हैं, इन मैचों में वह 510 रन बना चुके हैं। वहीं वनडे में एक शतक और एक दोहरा शतक उन्होंने जड़ा है। 27 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 4 अर्धशतक के साथ 653 रन बनाए हैं।ईशान किशन टेस्ट टीम में अहम जगह बना सकते हैं।

ishan kishan IND vs SA  --11111111111111111

Share this story