IND vs PAK, T20 World Cup इन 5 कारणों से भारत को मिली पाकिस्तान से शिकस्त, बदल गया इतिहास
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत को टी 20विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ बीते दिन 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । विश्व कप के इतिहास में भारत को पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली और इसी के साथ ही इतिहास बदल गया। मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बना सकी। वहीं पाकिस्तान ने इसके जवाब में बिना विकेट खोए जीत के लक्ष्य को हासिल किया। पाकिस्तान की जीत के हीरो मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम रहे जिन्होंने दमदार अर्धशतकीय पारी खेली।हम भारत की हार के पांच कारण गिनाने जा रहे हैं।
पहला कारण - भारत की हार का बड़ा कारण पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी की घातक गेंदबाजी रही। शाहीन ने रोहित शर्मा और केएल राहुल के विकेट शुरुआत में चटकाकर टीम इंडिया को दवाब में ला दिया, जिससे वह वापसी नहीं कर पाई। शाहीन ने विराट समेत तीन विकेट लिए और उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
T20 World Cup, IND VS PAK कप्तान कोहली ने जड़ा अर्धशतक, भारत ने पाकिस्तान को दिया 152 रनों का लक्ष्य
दूसरा कारण - भारतीय टीम की हार का दूसरा कारण मध्यक्रम के बल्लेबाजों का टिककर बल्लेबाजी ना कर पाना भी रहा है। विराट कोहली (57) और ऋषभ पंत (13) ने जरूर टीम के लिए मुश्किल वक्त में अहम पारी खेली, लेकिन सूर्यकुमार यहां बड़ा योगदान नहीं दे सके।
IND VS PAK महामुकाबले के लिए इन खिलाड़ियों के साथ उतरी दोनों टीमें, देखें Playing 11
तीसरा कारण - टीम इंडिया ओपनर बल्लेबाजों के आउट होने के बाद बुरी तरह लड़खड़ा गई थी और इसके बाद विराट और ऋषभ ने मिलकर टीम को संभाला है।हालांकि इसके बाद हार्दिक पांड्या टीम के लिए फिनिश नहीं कर पाए।
चौथा कारण - पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने रिकॉर्ड पार्टनरशिप की । टीम इंडिया के गेंदबाज एक विकेट भी नहीं ले पाए। पाकिस्तान ने पावरप्ले में तीन विकेट भारत के चटकाए थे लेकिन भारत एक भी विकेट पॉवरप्ले में ले सका।
पांचवां कारण - हार्दिक पांड्या को बतौर बल्लेबाज खिलाने से भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ नुकसान हुआ । दरअसल टीम इंडिया को छठे गेंदबाज की कमी खली।