Samachar Nama
×

Breaking, IND VS PAK महामुकाबले के लिए इन खिलाड़ियों के साथ उतरी दोनों टीमें, देखें Playing 11
 

IND VS PAK

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2021 में महामुकाबले के   तहत भारत और पाकिस्तान आमने  -सामने हैं। दोनों टीमों के बीच  दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह  मुकाबला खेला जा रहा है। हाईवोल्टेज मैच के तहत  पाकिस्तान ने  टॉस जीतकर  पहले गेंदबाजी का  करने का फैसला लिया है।

 बता दें कि भारत   और पाकिस्तान आपसी संबंध खराब होने की वजह से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं । दोनों टीमों के बीच  आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में  ही भिड़ंत होती है। आखिरी बार  भारत और पाकिस्तान के बीच  2019 विश्व कप में   भिड़ंत हुई जहां टीम  इंडिया ने जीत दर्ज की थी। बता दें कि  टी 20 विश्व कप में  भारत और पाकिस्तान के बीच  अब तक पांच बार भिड़ंत हुई है ।
PAK

इन मैचों   में से पांचों बार    ही भारतीय टीम जीत दर्ज करने में सफल रही ।  वहीं  अगर भारतीय टीम के   ओवर ऑल रिकॉर्ड पर नजर डाले तो  भारत - पाकिस्तान ने  8 मैच खले हैं  और सात में जीत   भारतीय  टीम को मिली है और  एक  जीत दर्ज करने में पाकिस्तान  सफल रहा है।टी 20 विश्व कप  ही नहीं वनडे विश्व कप में भारत  पाकिस्तान  से कभी नहीं हारा है ।  
Team India T20WC--11 -711.jpg

टीम इंडिया की निगाहें आज के मैच के तहत पाकिस्तान के खिलाफ  अपना रिकॉर्ड कायम रखने पर रहने वाली हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ अपने रिकॉर्ड बदलना चाहेगी।   भारत और   पाकिस्तान के बीच   इस महामुकाबले के तहत रोमांचक और कांटे की टक्कर होने की पूरी उम्मीद की जा रही है।

Team India T20WC--11

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (c), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान (w), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी

Share this story