×

 IND VS PAK पाकिस्तानी पत्रकार ने कोहली से पूछा ये बेतुका सवाल, विराट तुरंत हो गए 'आग बबूला'
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20विश्व कप में  बीते दिन  पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी मात देने का काम किया। हाईवोल्टेज मैच के तहत भारत को पाकिस्तान के हाथों  एकतरफा हार मिली । साथ ही  भारत का विश्व कप मुकाबलों में  पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं हारने का सिलसिला टूट गया।

IND vs PAK भारत पर ऐतिहासिक जीत के बाद रो पड़े Babar Azam के पिता, जमकर वायरल हो रहा ये VIDEO
 


टूर्नामेंट में  भारत के खिलाफ पाकिस्तान   के जीतने पर नशे में चूर पाकिस्तानी  पत्रकार ने  कप्तान विराट कोहली से बेतुका सवाल पूछ लिया। विराट कोहली ने भी    करारा जवाब देते  हुए पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती बंद कर दी।पाकिस्तानी पत्रकार सैय्यद हैदर ने   कप्तान विराट कोहली से पूछा कि क्या आज उन्हें  रोहित शर्मा   की जगह ईशान किशन को खिलाना चाहिए था जो अच्छे फॉर्म में थे। फिर  क्या  था

IND vs PAK भारत की शर्मनाक हार के बाद Shoaib Akhtar ने Harbhajan Singh के लिए मजे, VIDEO हुआ VIRAL

विराट कोहली ने पाकिस्तानी पत्रकार को लताड़ लगाते हुए पूछा कि क्या अगर वो  कप्तान होते तो  रोहित  शर्मा को टी 20 टीम से बाहर करते  ? इस पर पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती बंद हो गई और वह हंसने लगा । विराट ने जवाब देते हुए साथ ही कहा कि  अगर विवाद ही खड़ा करना है, तो पहले बता दीजिए मैं भी उसी हिसाब से जवाब दूं।

T20 World Cup, IND VS PAK   पाकिस्तान ने  हिंदुस्तान को विश्व कप में दी पहली बार शिकस्त, 10 विकेट से जीता मुकाबला 
 

 बता दें कि पाकिस्तान के  खिलाफ  इस महत्वपूर्ण मैच में रोहित शर्मा   खाता भी नहीं खोल सके।वहीं  कप्तान  विराट कोहली ने जरूर मुश्किल वक्त में भारतीय टीम के लिए   57 रनों की अहम पारी खेली । विराट कोहली ने मैच के बादयह भी कहा कि   यह टूर्नामेंटका पहला ही मैच था और अब  आगे आने वाले मैचों में उनकी टीम वापसी करेगी। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ  मिली हार से भारतीय टीम पर सवाल खड़े हो गए हैं।