IND vs PAK भारत पर ऐतिहासिक जीत के बाद रो पड़े Babar Azam के पिता, जमकर वायरल हो रहा ये VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2021 में बीते दिन भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला गया।इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे और किसी को उम्मीद नहीं थी कि पाकिस्तान जीत दर्ज करेगा। पाकिस्तान ने भारत का अजेय रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए जीत दर्ज की ।
IND vs PAK भारत की शर्मनाक हार के बाद Shoaib Akhtar ने Harbhajan Singh के लिए मजे, VIDEO हुआ VIRAL
विश्व कप (टी 20विश्व कप) के इतिहास में पाकिस्तान ने पहली बार भारत को मात देने का काम किया। पाकिस्तान की जीत के हीरो शाहीन अफरीदी , मोहम्मद रिजवान के साथ ही कप्तान बाबर आजम रहे । मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान बाब र आजम ने 52 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली।
IND vs PAK, T20 World Cup इन 5 कारणों से टीम भारत को मिली पाकिस्तान से शिकस्त, बदल गया इतिहास
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत पर मैदान पर भावुक कर देना वाला पल भी देखने को मिला। दरअसल इस मैच के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के पिता भी स्टेडियम में मौजूद थे। मुकाबले में पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान बाबर आजम के पिता अपने खुशी के आंसू नहीं रोक पाए।
पाकिस्तान के क्रिकेट पंडित अजहर अरशद ने बाबर आजम के पिता का वीडियो शेयर किया है। गौरतलब हो कि बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट की तस्वीर बदलने का काम कर रहे हैं। बाबर आजम ने जब से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बागडोर संभाली है तब से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन में सुधार हुआ है। बता दें कि बाबर आजम की वर्तमान समय में क्रिकेट के तीनों प्रारूप में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में शामिल किया जाता है